जबलपुर। जबलपुर के सिहोरा विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार एकता ठाकुर की मुश्किलें बढ़ रही हैं. उनके जाति प्रमाण पत्र पर सवाल होने लगे हैं. इसे हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई. इसके बाद हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किए हैं. इसमें एडिशनल कलेक्टर ग्रामीण के साथ ही जाति प्रमाण पत्र बनाने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी हुए हैं. इस मामले की अगली सुनवाई 6 सप्ताह बाद नियत की गई है. एकता ठाकुर को पहली बार टिकट मिला है. HC notice to Congress Candidate
पहली बार विधानसभा चुनाव में टिकट : एकता युवक कांग्रेस की सदस्य थी. तभी उन्हें जिला पंचायत सदस्य के चुनाव लड़ने का मौका मिला. जिला पंचायत सदस्य चुने जाने के बाद उन्हें पहली बार विधानसभा का टिकट मिला है. इस युवा नेत्री को कांग्रेस बड़ी अपेक्षाओं की नजर से देख रही है, लेकिन उनकी जाति को लेकर जो आरोप लगाया गया है. वह उनके चुनाव अभियान में अड़चन खड़ी करेगा. एकता ठाकुर जबलपुर की सिहोरा विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं. भारतीय जनता पार्टी के संजय बरकड़े को टिकट दी गई है. HC notice to Congress Candidate
ये खबरें भी पढ़ें... |
बीजेपी से नंदनी मरावी का टिकट कटा : यहां भारतीय जनता पार्टी ने अपनी मौजूदा विधायक नंदनी मरावी का टिकट काटकर नए उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. वहीं, एकता भी पहली विधानसभा का चुनाव लड़ रही है. जाति प्रमाण पत्र पर जो सवाल खड़े किए गए हैं. वह पुराने हैं और पहले यह मामला डिस्टिक कोर्ट में चल चुका है, जिसमें एकता को क्लीन चिट मिली थी. अब दोबारा इसे हाई कोर्ट में उठाया गया है. हालांकि जब तक इस मामले की अगली सुनवाई होगी. तब तक चुनाव संपन्न हो चुके होंगे. HC notice to Congress Candidate