जबलपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा है. जबलपुर में होने वाली बैठक में 24 जिलों के कलेक्टर चुनाव की तैयारी की जानकारी राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त अनुपम राजन को देंगे. अनुपम राजन सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक लगातार अधिकारियों की बैठक लेंगे. शाम 6 बजे जबलपुर के भंवर ताल गार्डन में आम मतदाताओं को चुनाव के प्रति जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम में राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त शिरकत करेंगे.
24 जिलों के कलेक्टर व एसपी आएंगे : मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त अनुपम राजन जबलपुर में तीन संभागों की विधानसभा सीटों की तैयारी का जायजा लेंगे. इस मौके पर 24 जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी पहुंच रहे हैं. अनुपम राजन इन सभी अधिकारियों के साथ जबलपुर की कलचुरी होटल में 20 अक्टूबर को 10 बजे से बैठक लेंगे जो शाम तक चलेगी. कार्यक्रम के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त जबलपुर के भंवर ताल गार्डन में आएंगे यहां स्वीप का एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत पहली बार वोट करने वाले युवा वोटर को चुनाव आयोग की गतिविधियों से जुड़े हुए सवालों के जवाब मुख्य चुनाव आयुक्त देंगे.
ये खबरें भी पढ़ें.. |
कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा : बैठक की तैयारियों के लिए जबलपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन व नगर निगम के आयुक्त स्वप्निल वानखेडे भंवर ताल गार्डन पहुंचे और यहां उन्होंने तैयारी का जायजा लिया. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए वोटिंग की जाएगी. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए विधायकों का चुनाव किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर नजर यह बैठक की जा रही है.