जबलपुर। जिले में दीपावली के ठीक दूसरे दिन पटाखा कचरे के विवाद की वजह बन गया. जबलपुर के रांझी क्षेत्र की बापूनगर बस्ती का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जिसमें एक युवक एक दंपति के ऊपर तलवार से हमला कर रहा है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है. दंपति ने पुलिस में मामला की शिकायत की है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
कचरा इकठ्ठा होने पर हुआ विवाद: यह घटना दीपावली के ठीक दूसरे दिन की है. दरअसल हुआ यह था कि राजेश सोनकर के घर के सामने रात में पटाखेबाजी की वजह से पटाखा का बहुत सारा कचरा इकट्ठा हो गया था. दूसरे दिन सुबह राजेश सोनकर और उनके परिवार ने इस कचरे को साफ किया और आसपास के लोगों से कहा कि अब बे कचरा ना फेंके, लेकिन इनके ठीक पड़ोस में रहने वाले शुभम और रघुवीर सोनकर ने रात में फिर आतिशबाजी की. एक बार फिर राजेश सोनकर के घर के सामने बहुत सारा कचरा इकट्ठा हो गया.
युवक ने दंपति पर तलवार से किया हमला: जब इस दंपति ने कचरे पर आपत्ति उठाई, तो उनके घर पर पहले युवक ने पत्थरबाजी की. राजेश सोनकर जब इस समस्या को लेकर पड़ोसियों के यहां पहुंचे, तो झगड़ा बड़ा हो गया और रघुवीर और शुभम सोनकर तलवार निकाल कर उनके ऊपर हमला करने लगा. गनीमत रही कि राजेश सोनकर के पास एक लाठी थी. जिससे वे तलवार के बार से बचते रहे. जिस तरीके से शुभम तलवार चला रहा था, अगर एक बार भी राजेश सोनकर के ऊपर लगती तो उनकी जान जा सकती थी. राजेश सोनकर के घर के आसपास अक्सर ऐसी आपराधिक गतिविधियां होती रहती है. इसलिए उन्होंने घर के ऊपर एक सीसीटीवी लगवा रखा है. इस सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई.
आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे दंपति और युवक: राजेश सोनकर ने अपने ऊपर हुए हमले की शिकायत जबलपुर के रणजी थाने में की. जहां पदस्थ थाना प्रभारी निलेश दोहरे ने बताया कि उन्होंने शुभम और रघुवीर सोनकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. थाना प्रभारी का कहना है कि इसके पहले भी इन दोनों में झगड़ा हो चुका है. हालांकि यह दोनों ही परिवार आपस में रिश्तेदार भी हैं.