जबलपुर। शहर के संजीवनी नगर थानांतर्गत धनवंतरी नगर चौकी के अंधुआ बायपास के पास शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार की कार को पीछे से आ रहे अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में मां बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल है. जिन्हें एक नीची आस्पतला में भर्ती कराया गया है. घटना से नाराज परिजनों ने एनएच 30 पर चक्काजाम किया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाइस देकर चक्काजाम खुलवाया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
मां बेटी की मौत, पिता घायल
जानकारी के मुताबिक परिवार अपने रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने वहदन गया था. वहां बापिस पिंडरई अपने गावं लौट रहे थे. तभी पीछे से आ रहे अज्ञात बाहन ने अंधुआ के पास टक्कर मार दी. जिसमें 20 वर्षीय आयशा पटेल और मां कुंती बाई पटेल की मौके पर ही मौत हो गई. वही पिता नंदमोहन गंभीर रूप से घायल हो गए.
परिजनों ने किया चक्काजाम
हादसा के बाद परिजन घायल नंदमोहन को मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर स्ट्रेचर और डॉक्टर नहीं मिलने से परिवार वाले भड़क गए. जिसके बाद हंगामा किया और घटनास्थल पर पहुंचकर एनएच 30 पर चक्काजाम किया. जिसके बाद से अंधुआ बायपास पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाइस दी जिसके बाद जाम को खुलवाया गया. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.