ETV Bharat / state

जबलपुर में चलते वाहन से कूदी स्कूली छात्राएं, मंदसौर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 2 की मौत - जबलपुर स्कूल की छात्रा चलती गाड़ी से कूदी

मंदसौर में भागवतकथा सुनने जा रही 2 महिलाओं की ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से मौत, कई लोग घायल हो गए हैं. वहीं जबलपुर में कुछ स्कूली छात्राएं चलते पिकअप वाहन से कूद गई, जिसकी वजह से वो घायल हो गईं हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 7:22 PM IST

जबलपुर स्कूल की छात्रा चलती गाड़ी से कूदी

जबलपुर/मंदसौर। बरगी थाना अंतर्गत जबलपुर नागपुर नेशनल हाईवे में उस समय हड़कंप मच गया, जब सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 4 छात्राएं एक चलते पिकअप से कूद गईं. फिलहाल चारों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इनमें से 3 छात्राओं की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं मंदसौर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गई.

चलती गाड़ी से कूदी स्कूल छात्राएं: जबलपुर में 4 छात्राएं पिकअप वाहन से कूद गई, जिससे उन्हें चोट आई है. घायल छात्राओं ने बताया कि, वह बरगी के बम्हनी गांव की रहने वाली हैं. स्कूल से छुट्टी होने के बाद छात्राएं बस स्टॉप पर खड़ी थी. तभी जबलपुर की तरफ से आ रहे एक पिकअप वाहन ने छात्राओं को लिफ्ट दी. रास्ते में घर जाते समय पिकअप वाहन ने बम्हनी के पहले ही वाहन तेज कर दिया. उसी समय पिकअप वाहन के पीछे आ रहे एक बाइक सवार पिकअप चालक को इशारा कर रहा था. जिसके कारण छात्राएं घबरा गईं और चलते पिकअप वाहन से कूद गईं(jabalpur school student jump from running vehicle). इस वजह से छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई. तभी राहगीरों ने देखा और इसकी सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने चारों छात्राओं को बरगी के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से सभी छात्राओं को जबलपुर रेफर कर दिया गया है. बरगी थाना प्रभारी रितेश पांडे का कहना है कि, पूरे मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल नेशनल हाईवे पर लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश की जाएगी.

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 2 की मौत: मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कोटडा खुर्द में भागवत कथा का आयोजन चल रहा था. जिसमें महिलाएं कथा सुनने के लिए शुक्रवार को ट्रैक्टर ट्राली में बैठ कर जा रही थी. रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से सुराखेड़ी निवासी रुक्मण बाई उम्र 65 वर्ष, सीता बाई उम्र 50 वर्ष की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही गरोठ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायल महिलाओं को नजदीक राजस्थान भवानी मंडी चिकित्सालय ले जाया गया. वहीं अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

जबलपुर स्कूल की छात्रा चलती गाड़ी से कूदी

जबलपुर/मंदसौर। बरगी थाना अंतर्गत जबलपुर नागपुर नेशनल हाईवे में उस समय हड़कंप मच गया, जब सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 4 छात्राएं एक चलते पिकअप से कूद गईं. फिलहाल चारों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इनमें से 3 छात्राओं की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं मंदसौर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गई.

चलती गाड़ी से कूदी स्कूल छात्राएं: जबलपुर में 4 छात्राएं पिकअप वाहन से कूद गई, जिससे उन्हें चोट आई है. घायल छात्राओं ने बताया कि, वह बरगी के बम्हनी गांव की रहने वाली हैं. स्कूल से छुट्टी होने के बाद छात्राएं बस स्टॉप पर खड़ी थी. तभी जबलपुर की तरफ से आ रहे एक पिकअप वाहन ने छात्राओं को लिफ्ट दी. रास्ते में घर जाते समय पिकअप वाहन ने बम्हनी के पहले ही वाहन तेज कर दिया. उसी समय पिकअप वाहन के पीछे आ रहे एक बाइक सवार पिकअप चालक को इशारा कर रहा था. जिसके कारण छात्राएं घबरा गईं और चलते पिकअप वाहन से कूद गईं(jabalpur school student jump from running vehicle). इस वजह से छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई. तभी राहगीरों ने देखा और इसकी सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने चारों छात्राओं को बरगी के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से सभी छात्राओं को जबलपुर रेफर कर दिया गया है. बरगी थाना प्रभारी रितेश पांडे का कहना है कि, पूरे मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल नेशनल हाईवे पर लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश की जाएगी.

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 2 की मौत: मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कोटडा खुर्द में भागवत कथा का आयोजन चल रहा था. जिसमें महिलाएं कथा सुनने के लिए शुक्रवार को ट्रैक्टर ट्राली में बैठ कर जा रही थी. रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से सुराखेड़ी निवासी रुक्मण बाई उम्र 65 वर्ष, सीता बाई उम्र 50 वर्ष की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही गरोठ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायल महिलाओं को नजदीक राजस्थान भवानी मंडी चिकित्सालय ले जाया गया. वहीं अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.