ETV Bharat / state

जबलपुर: मामूली विवाद पर युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार - Young man stabbed to death in Jabalpur

जबलपुर में लगातार हो रही हत्याओं के बीच शनिवार रात एक और चाकूबाजी की घटना की में एक युवक की हत्या होने का मामला सामने आया है. इसमें युवक की चाकू लगने से इलाज के दौरान मौत हो गई. इस पर पुलिस ने तीन आरोपियों तो हिरासत में लिया गया है.

युवक की हत्या
युवक की हत्या
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 1:39 AM IST

जबलपुर। एक के बाद एक हो रही हत्याओं से जहां शहरवासियों में दहशत का माहौल है. खुलेआम हो रहे अपराध पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं, हाल ही में शारदा चौक में हुई टैटू संचालक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया ही था कि फिर चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि गाली-गलौच करने से रोकने पर हुए विवाद में 25 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जानकारी के मुताबिक गढ़ा थानातंर्गत शारदा चौक पीली बिल्डिंग के पास कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही गाली गलौच को रोकने पर आरोपियों ने पहले तो स्थानीय लोगों पर पथराव कर दिया और मौके से भाग खड़े हुए, वहीं आरोपी कुछ देर बाद फिर वहां पहुंच गए और वहां से गुजर रहे युवक के पर चाकू से वार करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया. जहां युवक को गंभीर अवस्था मे मेडिकल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया, वहीं उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई.

इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ बहुगुणा ने बताया कि गढ़ा थाना क्षेत्र में युवक पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, वहीं हमला करने वाले तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है.

जबलपुर। एक के बाद एक हो रही हत्याओं से जहां शहरवासियों में दहशत का माहौल है. खुलेआम हो रहे अपराध पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं, हाल ही में शारदा चौक में हुई टैटू संचालक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया ही था कि फिर चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि गाली-गलौच करने से रोकने पर हुए विवाद में 25 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जानकारी के मुताबिक गढ़ा थानातंर्गत शारदा चौक पीली बिल्डिंग के पास कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही गाली गलौच को रोकने पर आरोपियों ने पहले तो स्थानीय लोगों पर पथराव कर दिया और मौके से भाग खड़े हुए, वहीं आरोपी कुछ देर बाद फिर वहां पहुंच गए और वहां से गुजर रहे युवक के पर चाकू से वार करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया. जहां युवक को गंभीर अवस्था मे मेडिकल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया, वहीं उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई.

इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ बहुगुणा ने बताया कि गढ़ा थाना क्षेत्र में युवक पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, वहीं हमला करने वाले तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.