जबलपुर। आदिवासी बहुल चरगवां इलाके में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ आत्मरक्षा के लिए जूडो- कराटे सीख रही हैं. छात्राएं शारीरिक रूप से खुद को मजबूत बनाकर अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद ही उठा रही है.
छात्राओं ने बताया कि, पहले उन्हें अकेले निकलने में डर लगता था, लेकिन अब सभी ने खुद को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है, जिस तरीके से महिला हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए छात्राओं का खुद को मजबूत बनाने का संकल्प आत्मरक्षा के लिए काफी अहम है. जूडो- कराटे सीखने से छात्राओं में आत्मविश्वास भी बढ़ा है.