जबलपुर। मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर में अपने कार्यक्रम में 2 घंटे लेट पहुंचे. जबलपुर में भंवर लाल उद्यान में रानी दुर्गावती की मूर्ति पर मोहन यादव ने माल्यार्पण किया. जबलपुर में मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट के लगभग सभी मंत्री पहुंच गए लेकिन रानी दुर्गावती के माल्यार्पण कार्यक्रम में केवल पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल संपत्तियां ऊईके और राकेश सिंह ही नजर आए. राकेश सिंह के साथ मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मोहन यादव के साथ भंवर ताल गार्डन पहुंचे.
सभी बलिदानियों का सम्मान होगा : इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि रानी दुर्गावती की नगरी में आकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि रानी अवंती बाई का भी बलिदान दिवस है, उन्हें भी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. मोहन यादव का कहना है कि प्रदेश के सभी बलिदानियों का सम्मान किया जाएगा. इसके बाद मोहन यादव ने जबलपुर में होने वाली उनकी कैबिनेट बैठक के बारे में जानकारी दी. मोहन यादव आज दिनभर अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं.
ALSO READ: |
जबलपुर को सीएम से उम्मीदें : मध्य प्रदेश पर्यटन निगम की होटल कल्चुरी में मुख्यमंत्री मोहन यादव संभागीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद मोहन यादव गैरिसन मैदान में कार्यकर्ताओं की सभा को भी संबोधित करेंगे. शाम 5 बजे जबलपुर में मध्य प्रदेश कैबिनेट की पहली बैठक का आयोजन किया जा रहा है. सीएम मोहन यादव के जबलपुर दौरे से महाकौशल के नेता उत्साहित हैं और सभी को नई सरकार से विकास की उम्मीद है. इसीलिए जबलपुर में मोहन यादव का पूरे जोश खरोश से स्वागत किया गया.