जबलपुर। भले ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, पर कांग्रेस अपने ही दिग्गजों को दरकिनार कर रही है, क्योंकि दिग्गज नेता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया को कांग्रेस ने भुला दिया. माधवराव सिंधिया की 19वीं पुण्यतिथि पर इनकम टैक्स चौराह स्थित प्रतिमा स्थल पर कुछ युवा नेताओं ने पहुंचकर उनके नाम के जयकारे लगाए और माल्यार्पण किया, जबकि वहां एक भी वरिष्ठ नेता नजर नहीं आया.
कांग्रेस के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री रहे स्वर्गीय माधवराव सिंधिया को अब उनकी ही पार्टी के लोग भूल गए हैं. उनकी पुण्यतिथि तक जबलपुर के दिग्गज कांग्रेसियों को याद नहीं है. यही वजह है कि पुण्यतिथि कार्यक्रम में दिग्गज नदारद दिखे.
कांग्रेस नेता अरविंद पाठक ने बताया कि वे स्वर्गीय माधवराव सिंधिया व ज्योतिरादित्य सिंधिया से सालों से जुड़े हैं और उनका आदर करते हैं. अब बाकी कांग्रेसी नेता क्यों इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. इसके बारे में वे कुछ भी नहीं बता सके. उन्होंने दुख जाहिर करते हुए कहा कि किसी दिग्गज नेता का यहां उपस्थित न होना आहत करता है.