जबलपुर। सेना में 1 STC सिग्नल GD टेक्निकल की भर्ती कल से शुरू होने जा रही है. ऐसे में करीब तेरह सौ अभ्यर्थियों की भर्ती से पहले जबलपुर के इंदिरा गांधी ग्राउंड में फिजिकल परीक्षा का आयोजन हुआ है. लेकिन भर्ती से पहले अचानक जारी हुए नियम से अभ्यर्थी हलाकान हो उठे. क्योंकि अब उन्हें भर्ती से पहले कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य किया गया है. ऐसे में हजारों किलोमीटर दूर उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र सहित मध्यप्रदेश के कई दूर-सुदूर शहरों से आए अभ्यर्थियों की फाजियत हो गई है. भर्ती से पहले समय रहते कोविड रिपोर्ट न मिलने पर वह फिजिकल देने से चूक सकते हैं. ऐसे में उनकी साल भर की मेहनत पर चंद सेकंड में पानी फिर सकता है.
कोरोना के बढ़ते मामले: रिजर्व बेड पड़ सकते कम
बहरहाल फिजिकल देने आए अभ्यर्थियों ने कोविड जांच कराने के लिए विक्टोरिया हॉस्पिटल में डेरा जमा लिया है. जमीन पर ही बोरी बिछाकर वह कोविड टेस्ट कराने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. इन लोगों के लिए दोहरी मार तब हो रही है जब लॉकडाउन के चलते उन्हें खाने-पिने का सामान भी नसीब नहीं हो पा रहा है. अभ्यर्थियों का कहना है कि भीषण गर्मी में वह पीने के पानी के भी मोहताज हो गए है. ऐसे में आनन फानन में बनाए गए इस नियम पर रोक लगाई जानी चाहिए.