जबलपुर। जिले में सेकंड फेस का लॉकडाउन सफल कारगर साबित नहीं हो पा रहा है, पहले फेज में जिस तरह से लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन सख्त था और लोगों ने भी इसको लेकर सख्ती बरती थी, जबकि सेकंड फेस के लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन लोगों को घरों में रखने में सफल नहीं हो पा रहा है.
आमतौर पर जिन चेक पोस्ट पर पुलिस की पहरेदारी रहती थी, वहां से अब पुलिसकर्मी गायब हैं, कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से पूर्व में जारी किए गए आदेश में संशोधन किया है. कलेक्टर के नए आदेश के अनुसार जिले की समस्त राजस्व सीमा को 20 अप्रैल तक टोटल लॉक डाउन रखा है और सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन करने को कहा है.
उन्होंने ये भी कहा कि आदेश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी. बावजूद इसके सेकेंड फेज के लॉकडाउन में लोग अपने घरों में रहने की वजह से बाहर घूम रहे हैं, इतना ही नहीं जिन चेक पोस्टों पर हमेशा पुलिस तैनात रहती थी वहां से पुलिस गायब है.