जबलपुर। मध्यप्रदेश में अहाते बंद करने को लेकर सरकार द्वारा लिए गए फैसले पर कांग्रेस ने तंज कसना शुरू कर दिया है. जबलपुर में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि चुनावी साल में सरकार नाटक नौटंकी कर रही है, लेकिन जनता भाजपा और सरकार के झांसे में आने वाली नहीं है. अहाते बंद करने के प्रदेश सरकार के फैसले पर कांग्रेस लगातार सख्त तेवर दिखा रही है. कांग्रेस के सभी नेता एक-एक कर सरकार पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं.
MP New Liquor Policy: नई शराब नीति का सिंधिया ने किया स्वागत, बोले- उमा का निवेदन सरकार ने स्वीकारा
शराब प्रचार करने में जुटी शिवराज सरकार: पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने अहाते बंद करने को लेकर भाजपा द्वारा निकाली जा रही धन्यवाद यात्रा को लेकर भी पलटवार किया है. उन्होंने भाजपा और सरकार को धन्यवाद यात्रा के बजाय माफी मांगो यात्रा निकालने की नसीहत दी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा के राज में शराब के बड़े बड़े शोरूम खुल गए हैं. गांव गली-गली और छोटे-छोटे कस्बों में शराब बिक रही है और सरकार यात्रा निकाल रही है. बेरोजगारी चरम पर है और सरकार शराब का प्रचार कर रही है. भाजपा सरकार में छोटे-छोटे व्यापारियों उद्योग धंधे करने वाले सभी परेशान हैं. वित्त मंत्री भनोत ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार को ऐसा काम करना चाहिए की आने वाली नई युवा पीढ़ी कैसे शराब से दूर रहे. सरकार शराब को कम करने की जगह बड़े-बड़े शोरूम खुलवा रही है. इसे देखकर लगता है की यही सरकार का स्वर्णिम विकास है.
उमा भारती के साथ कोई नहीं खड़ा: जबलपुर के बरगी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक संजय यादव ने भी प्रदेश के मौजूदा हालातों के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि सही धन्यवाद के पात्र वे हैं, जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जान गंवाई है, क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे प्रदेश को बीमारी एवं जंगल राज्य बना दिया है. लोगों को पीने का पानी एवं गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल रही है. नर्मदा जी की हालत बेहद खराब कर दी है. शराबबंदी को लेकर विधायक संजय यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार अहाते बंद कर अपनी पीठ थपथपा रही है. गांव-गांव और गली गली में शराब बिक रही है. उसका जिम्मेदार आखिर कौन है. इसे देखकर यह लगता है कि उमा भारती की लड़ाई का कोई मतलब नहीं निकला. कांग्रेस विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि उमा भारती सिर्फ अखबारों में विरोध कर रही हैं, उनके साथ कोई खड़े होने वाला नहीं है. संजय यादव ने कहा कि हम उमा दीदी से अनुरोध करते हैं कि वह इधर आए हम सभी कांग्रेसी उनके साथ खड़े हैं. वह चले हम सभी साथ चलने के लिए तैयार हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में गांव-गांव शराब बिक रही है जिसके कारण महिलाएं एवं बच्चे सब परेशान हैं.