ETV Bharat / state

दिव्य शक्तियों के कारण सुर्खियां बटोर रहा ये 'चमत्कारी पेड़ !' - बरगी विधानसभा

जबलपुर से महज 50 किलोमीटर दूर एक ऐसा महुआ का पेड़ है, जो अपने चमत्कारों के कारण इन दिनों चर्चाओं में है.

know about miraclious tree in jabalpur
दिव्य शक्तियों के कारण सुर्खियां बटोर रहा ये 'चमत्कारी पेड़ !'
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 9:43 PM IST

जबलपुर। शहर में एक पेड़ आजकल सुर्खियां बटोर रहा है. पेड़ का सुर्खियों में होने का कारण न तो ज्यादा फल देना है और न ही बहुत पुराना होना. अगर कारण है तो वो है उसका चमत्कारी होना. जी हां, जिले से 50 किलोमीटर दूर लोढ़ी पिपरिया में एक ऐसा महुआ का पेड़ है, जो इन दिनों अपने चमत्कारों के कारण आस्था का केंद्र बन चर्चाओं में शामिल है.


बरगी विधानसभा के लोढ़ी पिपरिया गांव में इस महुआ के चमत्कारी पेड़ के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा ही रहता है. इस पेड़ में आस्था रख रहे लोगों का कहना है कि भगवान शिव शंकर की कृपा इस पेड़ पर है. यहां कोई दैवीय शक्ति विराजमान है.

आस्था का केंद्र बना चमत्कारी पेड़


पेड़ को छूते ही ठीक हो जाती है बीमारी

लोगों का मानना है कि पेड़ में कोई दैवीय शक्ति विराजमान है. क्योंकि पेड़ के पास जाते ही पेड़ लोगों को अपने पास खींचता है. ग्रामीणों का कहना है कि इस पेड़ पर एक ऐसी रोशनी दिखी, जिसे देखकर आंखे फटी रह गईं. जब पास में जाकर पेड़ को छूकर देखा तो शांति मिली. जैसे ही गांव के लोगों ने महुआ के पेड़ की पूजा-अर्चना करना शुरू किया तो उनके रोग और दर्द गायब होने लगे. जिसके बाद इस पेड़ को आस्था का केंद्र बनने में जरा भी देरी न हुई.

miraculous-tree in jabalpur
चमत्कारी पेड़ !


सोशल मीडिया में आग की तरह फैला वीडियो

इस पेड़ के बारे में खबरें आग की तरह तब फैली जब सोशल मीडिया में इसका वीडियो फैला. लगभग पंद्रह दिनों में लाखों लोग इस चमत्कारी पेड़ को छूने पहुंच चुके हैं. ये भी कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया में वायरल मैसेज के बाद लोगों में ये भ्रांति फैल गई है. लोग मानने लगे हैं कि इस पेड़ को छूने से उनकी बीमारी खत्म हो जाती है. अब तो रोजाना हजारों की तादाद में लोग सिर्फ इस पेड़ को छूने पहुंच रहे हैं.


मुश्किल हो रहा भीड़ को संभालना

पेड़ के पास इतनी ज्यादा भीड़ होती जा रही है कि प्रशासन के लिए अब इसे संभालना मुश्किल हो गया है. भीड़ दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है.

miraculous-tree in jabalpur
लग रहा भक्तों का तांता


आस्था के नाम पर खेल हुआ शुरु

पेड़ के प्रति आस्था अभी लोगों में जागी ही थी की यहां खेल भी शुरू हो गया. खेल शुरू हुआ है आस्था के नाम चंदा इकट्ठा करने का. यहां आने-जाने वाले लोगों से व्यवस्थाओं के नाम पर अच्छी-खासी रकम वसूली जा रही है.

ये भी पढ़ें : अजब पेड़ की गजब कहानी, हाथ रखते ही उड़न छू हो जाती बीमारी!

जबलपुर। शहर में एक पेड़ आजकल सुर्खियां बटोर रहा है. पेड़ का सुर्खियों में होने का कारण न तो ज्यादा फल देना है और न ही बहुत पुराना होना. अगर कारण है तो वो है उसका चमत्कारी होना. जी हां, जिले से 50 किलोमीटर दूर लोढ़ी पिपरिया में एक ऐसा महुआ का पेड़ है, जो इन दिनों अपने चमत्कारों के कारण आस्था का केंद्र बन चर्चाओं में शामिल है.


बरगी विधानसभा के लोढ़ी पिपरिया गांव में इस महुआ के चमत्कारी पेड़ के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा ही रहता है. इस पेड़ में आस्था रख रहे लोगों का कहना है कि भगवान शिव शंकर की कृपा इस पेड़ पर है. यहां कोई दैवीय शक्ति विराजमान है.

आस्था का केंद्र बना चमत्कारी पेड़


पेड़ को छूते ही ठीक हो जाती है बीमारी

लोगों का मानना है कि पेड़ में कोई दैवीय शक्ति विराजमान है. क्योंकि पेड़ के पास जाते ही पेड़ लोगों को अपने पास खींचता है. ग्रामीणों का कहना है कि इस पेड़ पर एक ऐसी रोशनी दिखी, जिसे देखकर आंखे फटी रह गईं. जब पास में जाकर पेड़ को छूकर देखा तो शांति मिली. जैसे ही गांव के लोगों ने महुआ के पेड़ की पूजा-अर्चना करना शुरू किया तो उनके रोग और दर्द गायब होने लगे. जिसके बाद इस पेड़ को आस्था का केंद्र बनने में जरा भी देरी न हुई.

miraculous-tree in jabalpur
चमत्कारी पेड़ !


सोशल मीडिया में आग की तरह फैला वीडियो

इस पेड़ के बारे में खबरें आग की तरह तब फैली जब सोशल मीडिया में इसका वीडियो फैला. लगभग पंद्रह दिनों में लाखों लोग इस चमत्कारी पेड़ को छूने पहुंच चुके हैं. ये भी कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया में वायरल मैसेज के बाद लोगों में ये भ्रांति फैल गई है. लोग मानने लगे हैं कि इस पेड़ को छूने से उनकी बीमारी खत्म हो जाती है. अब तो रोजाना हजारों की तादाद में लोग सिर्फ इस पेड़ को छूने पहुंच रहे हैं.


मुश्किल हो रहा भीड़ को संभालना

पेड़ के पास इतनी ज्यादा भीड़ होती जा रही है कि प्रशासन के लिए अब इसे संभालना मुश्किल हो गया है. भीड़ दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है.

miraculous-tree in jabalpur
लग रहा भक्तों का तांता


आस्था के नाम पर खेल हुआ शुरु

पेड़ के प्रति आस्था अभी लोगों में जागी ही थी की यहां खेल भी शुरू हो गया. खेल शुरू हुआ है आस्था के नाम चंदा इकट्ठा करने का. यहां आने-जाने वाले लोगों से व्यवस्थाओं के नाम पर अच्छी-खासी रकम वसूली जा रही है.

ये भी पढ़ें : अजब पेड़ की गजब कहानी, हाथ रखते ही उड़न छू हो जाती बीमारी!

Intro:इस चमत्कारी महुआ के पेड़ को आस्था कहे या अंधविश्वास। या अंधविश्वास पर भारी पड़ रही आस्था ऐसा ही देखने को मिल रहा है जबलपुर जिले 50 किलोमीटर दूर वरगी विधानसभा अंतर्गत तिंसा ग्राम पंचायत के लोढ़ी पिपरिया गांव में। जहां एक महुआ के पेड़ में लोग पूजा कर रहे है Body:
लोगों में इस पेड़ के प्रति इतनी आस्था है कि लोग ईश्वर का स्वरुप मान पूजा अर्चना कर रहे हैं। खासकर महिलाओं में काफी श्रद्धा भक्ति देखी जा रही है। सुबह होते ही हुजूम उमड़ पड़ता है। और पूजा अर्चना का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा है। लोग चमत्कार मानकर पेड़ को छूने के लिए पहुँच रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इस भीड़ को देखकर भी हैरान है| हालाँकि अभी तक किसी की बीमारी यहां ठीक हुई हो ऐसा किसी ने दावा नहीं किया है, लेकिन लोगों लगातार यहाँ पहुंचना जारी है|

लोगों का मानना है कि पेड़ में भगबान शिव शंकर की कृपा से कोई दैवीय शक्ति विराजमान है। क्योंकि इसके पास पहुंचने पर पेड़ लोगों को अपने पास खींचता है। इस बात की सूचना आग की तरह सोशल मीडिया के चलते फैल गई। लगभग पंद्रह दिनों में करीब लाखो लोग चमत्कारी पेड को छूने पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि गावँ के लोगो का कहना है कि इस पेड़ पर एक ऐसा प्रकाश दिखा की देखकर आंखे फटी की फटी रह गई जब पास में जाकर पेड़ को छूकर देखा तो सन्ति मिली और जब गावँ के लोगो ने महुआ के पेड़ की पूजा अर्चना की तो उनके रोग और दर्द गायब हो गया। तभी आसपास के लोगो ने भी इसे आजमाया। जिसके बाद से ही यहां लोग पहुँच रहे हैं| यह पेड़ तिंसा ग्राम पंचायत के वरगी विधानसभा क्षेत्र में आता है।


बाइट - शिव चरण तिवारी (पुजारी)
बाइट - ग्रामीण
बाइट - श्रद्धालु
बाइट - श्रद्धालुConclusion:वायरल मैसेज से फैली ये भ्रांति

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक मैसेज के बाद लोगों में ये भ्रांति फैल गई है कि इस पेड़ को छूने से कोई भी बीमारी जड़ से खत्म हो जाती है। बस इसी बात को सच मानकर रोजाना हजारों की तादाद लोग केवल इस पेड़ को छूने पहुंच रहे हैं। हालत ये है कि प्रशासन के लिए हजारों लोगों की इस भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया है। जंगल के का शुरू हुई और यह खेल आज एक आस्था या फिर कहें अंधविश्वास के रूप में बड़ा रूप ले चुका है। ओर ग्रामीण लोगो ने आस्था धर्म के नाम चंदा इकट्ठा करना भी चालू कर दिया है ग्रामीण आने जाने बाले लोगो से ब्यबस्था के नाम पर पैसे लेकर मोटी रकम बसूल रहे है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.