ETV Bharat / state

जबलपुर में रेत कारोबारी के दिव्यांग बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण, बदमाशों ने मांगी 15 लाख की फिरौती

जबलपुर में एक दिव्यांग बच्चे के अपहरण के बाद बदमाशों ने परिजनों से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

kidnap of the handicapped
दिव्यांग का किडनैप
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 3:36 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 5:15 PM IST

जबलपुर। गोसलपुर में 25 वर्षीय युवक का अपहरण कर उनके परिजनों से 15 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई है. दिन दहाड़े हुई अपहरण व फिरौती की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बना है. ऐसे में एक बार फिर जबलपुर के 159 शूरवीरों के सामने चुनौती आ गई है कि अपहरणकर्ताओं को तलाश कर उन्हें सकुशल वापस लेकर आये. गोसलपुर पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (handicapped youth abducted in jabalpur)

दिव्यांग है अपहृत बच्चा
शांतिनगर जुझारी निवासी मलखान सिंह पटेल रेत के धंधे से जुड़े हैं. उनका 25 साल का बेटा राहुल सिंह पोलियो के चलते एक हाथ व पैर से दिव्यांग है. वह बुधवार शाम को गायब हो गया था. पिता मलखान सिंह ने पुलिस को बताया कि उसे पड़ोस में तलाश किया गया. कई बार कॉल भी की गई. इस बीच अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने कॉल कर युवक के पिता मलखान सिंह से फिरौती मांगी है. (jabalpur police investigation)

अपहरणकर्ताओं ने 15 लाख की फिरौती मांगी
मलखान सिंह द्वारा गोसलपुर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि रात में उनके मोबाइल पर एक कॉल आया. कॉल करने वालों ने धमकाते हुए बोला कि उसका बेटा उनके पास है. अगर छुड़ाना चाहते हो, तो 15 लाख रुपए तैयार रखो. अपहरण व फिरौती के इस कॉल के बाद मलखान सिंह सकते में आ गए. उन्होंने पुलिस को खबर दी. (sand mafia in jabalpur)

दो दशकों बाद डकैतों की आहट! किसान के अपहरण की कोशिश के बाद चम्बल में हड़कंप

शूरवीरों की टीम की फिर अग्निपरीक्षा
गोसलपुर में अपहरण और फिरौती का मामला सामने आते ही जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. गोसलपुर सहित क्राइम ब्रांच और अन्य तेज-तर्रार पुलिस वालों को इस प्रकरण में लगाया गया है. पुलिस पिता मलखान सिंह के दावे और बयानों को भी क्रॉस चेक कर रही है. वहीं रेत के धंधे में उनसे प्रतिस्पर्धा रखने वालों की भी कुंडली खंगाली जा रही है. मामला गंभीर होने के चलते पुलिस फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है.

जबलपुर। गोसलपुर में 25 वर्षीय युवक का अपहरण कर उनके परिजनों से 15 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई है. दिन दहाड़े हुई अपहरण व फिरौती की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बना है. ऐसे में एक बार फिर जबलपुर के 159 शूरवीरों के सामने चुनौती आ गई है कि अपहरणकर्ताओं को तलाश कर उन्हें सकुशल वापस लेकर आये. गोसलपुर पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (handicapped youth abducted in jabalpur)

दिव्यांग है अपहृत बच्चा
शांतिनगर जुझारी निवासी मलखान सिंह पटेल रेत के धंधे से जुड़े हैं. उनका 25 साल का बेटा राहुल सिंह पोलियो के चलते एक हाथ व पैर से दिव्यांग है. वह बुधवार शाम को गायब हो गया था. पिता मलखान सिंह ने पुलिस को बताया कि उसे पड़ोस में तलाश किया गया. कई बार कॉल भी की गई. इस बीच अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने कॉल कर युवक के पिता मलखान सिंह से फिरौती मांगी है. (jabalpur police investigation)

अपहरणकर्ताओं ने 15 लाख की फिरौती मांगी
मलखान सिंह द्वारा गोसलपुर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि रात में उनके मोबाइल पर एक कॉल आया. कॉल करने वालों ने धमकाते हुए बोला कि उसका बेटा उनके पास है. अगर छुड़ाना चाहते हो, तो 15 लाख रुपए तैयार रखो. अपहरण व फिरौती के इस कॉल के बाद मलखान सिंह सकते में आ गए. उन्होंने पुलिस को खबर दी. (sand mafia in jabalpur)

दो दशकों बाद डकैतों की आहट! किसान के अपहरण की कोशिश के बाद चम्बल में हड़कंप

शूरवीरों की टीम की फिर अग्निपरीक्षा
गोसलपुर में अपहरण और फिरौती का मामला सामने आते ही जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. गोसलपुर सहित क्राइम ब्रांच और अन्य तेज-तर्रार पुलिस वालों को इस प्रकरण में लगाया गया है. पुलिस पिता मलखान सिंह के दावे और बयानों को भी क्रॉस चेक कर रही है. वहीं रेत के धंधे में उनसे प्रतिस्पर्धा रखने वालों की भी कुंडली खंगाली जा रही है. मामला गंभीर होने के चलते पुलिस फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है.

Last Updated : Mar 3, 2022, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.