जबलपुर। मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स सफलतापूर्वक आयोजित हो रहे हैं. इसी कड़ी में जबलपुर में अब तलवारबाजी खेल प्रतियोगिता शुरू होने वाली है. जबलपुर में खो-खो और तीरंदाजी प्रतियोगिता के बाद 7 फरवरी से तलवारबाजी प्रतियोगिता शुरू होगी. जिसके लिए खिलाड़ी जबलपुर पहुंच चुके हैं. रानीताल स्टेडियम में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से करीब 180 खिलाड़ी जबलपुर पहुंचे है. जिसमें मध्य प्रदेश के 24 खिलाड़ी भी मैदान में उतर रहे हैं.
![180 players will participate in fencing](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17681159_ccc.jpg)
Mandala Khelo India Youth Games: गतका में एमपी की लड़कियों का दमदार प्रदर्शन
साइक्लिंग का आयोजन 8 फरवरी से होगाः दरअसल आज सोमवार 6 फरवरी को तलवारबाजी की प्रतियोगिता में शामिल हो रहे खिलाड़ियों के लिए ऑफिशियल प्रेक्टिस, खेल उपकरणों का परीक्षण और टीम मैनेजर्स की मीटिंग का होगा. इसके साथ ही तलवारबाजी की प्रतियोगिता 7 से 10 फरवरी तक रानीताल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित की जायेगी. खेलो इंडिया यूथ गेम्स जबलपुर में रोड साइक्लिंग की प्रतियोगिता का आयोजन 8 और 9 फरवरी को खजरी खिरिया बायपास पर होगा.तलवारबाजी की प्रतियोगिता में शामिल हो रहे प्राय: सभी खिलाड़ी जबलपुर पहुंच चुके है. संस्कारधानी की परंपरा के अनुसार खिलाड़ियों का रेल्वे स्टेशन और होटल में स्वागत किया गया.
Khelo India Youth Games: किसान के बेटों ने जीता सोना, वाटर स्पोर्ट्स में एमपी का दबदबा
तलवारबाजी में शामिल होंगे 180 खिलाड़ीः तलवारबाजी की प्रतियोगिता में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धायें होंगी. प्रतियोगिता की शुरुआत 7 फरवरी को सुबह 10 बजे बालिका वर्ग की व्यक्तिगत श्रेणी में सेबर स्पर्धा से होगी. इसी दिन व्यक्तिगत श्रेणी में बालक वर्ग की सेबर, फॉयल और एपी स्पर्धा भी प्रारंभ होंगी. तलवारबाजी की प्रतियोगिता उसी डोम में होगी जहां खो-खो की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई थी. डोम को तलवारबाजी के लिए पुन:सजाया व तैयार किया गया है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जबलपुर में आयोजित तलवारबाजी की प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के 180 तथा रोड साइक्लिंग की प्रतियोगिता में 240 खिलाड़ी शामिल हो रहे है.