जबलपुर। जनपद पंचायत और विकासखण्ड जबलपुर के बरगी विधानसभा स्थित कठोतिया और भिड़की ऐसे गांव हैं, जहां मूलभूत सुविधाओं के लिऐ आज भी लोग नर्मदा को पार कर बरगी नगर आते हैं
बरगी बांध का निर्माण होने के बाद से अभी तक के पहले विधायक संजय यादव हैं, जो नर्मदा को पार करके ग्रामीणों से मिलने उनके गांव पहुंचे. वहां ग्रामीणों का हाल जाना और मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. गांव में आंगनबाड़ी भवन, सड़क, स्कूल परिसर जर्जर हालत में हैं. स्कूल में महिला शिक्षक हैं, जो 100 किलोमीटर दूर से स्कूल लगा रही हैं.
स्वास्थ्य व्यवस्था जीरो
वहीं आकस्मिक चिकित्सा की आवश्यकता होने पर लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. सबसे ज्यादा समस्या प्रसव वाली महिलाओं को झेलना पड़ता है. प्रसव पीड़ा के वक्त महिलाओं को नाव से नदी पार कर बरगी आना पड़ता है, जहां उनकी डिलेवरी होती है. रोजमर्रा की जरूरतों के लिए रविवार के दिन नर्मदा नदी को पार करके बरगी नगर की साप्ताहिक बाजार करते हैं. डिजिटल भारत में यह अनोखा गांव है, जो आज भी छोटी छोटी मूलभूत सुविधाओं से अछूते हैं.