ETV Bharat / state

Death of ITBP Jawan : नर्मदा नदी में नहाने के दौरान ITBP में तैनात जवान की डूबने से मौत - साथियों ने देर से दी पुलिस को सूचना

जबलपुर में नर्मदा नदी में नहाने के दौरान आइटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) में तैनात जवान की डूबने से मौत हो गई. जवान का नाम विकास गुर्जर है. घटनास्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर तिलवारा में रेस्क्यू के दौरान गोताखोरों ने जवान का शव बरामद कर लिया है. (ITBP Jawan died due to drowning) (ITBP Jawan died in Narmada river)

ITBP Jawan died due to drowning
नहाने के दौरान ITBP में तैनात जवान की डूबने से मौत
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 4:38 PM IST

जबलपुर। आइटीबीपी जवान विकास गुर्जर उम्र 30 वर्ष निवासी 29 बटालियन आइटीबीपी जमतरा कैंप साथी जवानों के साथ आउट पास पर कैंप से जमतरा में नर्मदा नदी के किनारे घूमने के लिए निकले थे. वहाँ से वह दोस्तों के साथ जमतरा घाट पहुंचा और सभी नर्मदा में नहाने लगे. स्नान के दौरान विकास गुर्जर गहरे पानी में चला गया और नर्मदा में बह गया. साथी जवानों ने उसे बचाने का प्रयास किया परंतु देखते ही देखते वह गहरे पानी मे डूब गया. सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मरचुरी में रखवाया गया है. स्वजन के सहारनपुर से आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

साथियों ने देर से दी पुलिस को सूचना : जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद विकास के साथी जवान आइटीबीपी जमतरा कैंप वापस चले गए थे. घटना की सूचना उन्होंने काफी देर बाद पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर सोमवार सुबह से ही नर्मदा में रेस्क्यू प्रारंभ किया गया. ग्वारीघाट, तिलवारा, भेड़ाघाट, शहपुरा, बेलखेड़ा पुलिस नर्मदा तटों पर गोताखोरों के माध्यम से उसकी तलाश में जुटी रही.

Three died due to drowning : एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बेतवा नदी पर बने डैम में डूबने से मौत

परिजनों के आने का इंतजार : मंगलवार सुबह करीब नौ बजे तिलवारा पुल के पास ग्वारीघाट थाने की रेस्क्यू टीम ने विकास का शव बरामद किया. शव घटनास्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर पाया गया. गौर पुलिस चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा ने बताया कि विकास गुर्जर मूलतः सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. सहारनपुर निवासी उसके स्वजन को घटना की सूचना दे दी गई है. विकास का शव नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मरचुरी में रखवाया गया है. (ITBP Jawan died due to drowning) (ITBP Jawan died in Narmada river)

जबलपुर। आइटीबीपी जवान विकास गुर्जर उम्र 30 वर्ष निवासी 29 बटालियन आइटीबीपी जमतरा कैंप साथी जवानों के साथ आउट पास पर कैंप से जमतरा में नर्मदा नदी के किनारे घूमने के लिए निकले थे. वहाँ से वह दोस्तों के साथ जमतरा घाट पहुंचा और सभी नर्मदा में नहाने लगे. स्नान के दौरान विकास गुर्जर गहरे पानी में चला गया और नर्मदा में बह गया. साथी जवानों ने उसे बचाने का प्रयास किया परंतु देखते ही देखते वह गहरे पानी मे डूब गया. सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मरचुरी में रखवाया गया है. स्वजन के सहारनपुर से आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

साथियों ने देर से दी पुलिस को सूचना : जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद विकास के साथी जवान आइटीबीपी जमतरा कैंप वापस चले गए थे. घटना की सूचना उन्होंने काफी देर बाद पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर सोमवार सुबह से ही नर्मदा में रेस्क्यू प्रारंभ किया गया. ग्वारीघाट, तिलवारा, भेड़ाघाट, शहपुरा, बेलखेड़ा पुलिस नर्मदा तटों पर गोताखोरों के माध्यम से उसकी तलाश में जुटी रही.

Three died due to drowning : एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बेतवा नदी पर बने डैम में डूबने से मौत

परिजनों के आने का इंतजार : मंगलवार सुबह करीब नौ बजे तिलवारा पुल के पास ग्वारीघाट थाने की रेस्क्यू टीम ने विकास का शव बरामद किया. शव घटनास्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर पाया गया. गौर पुलिस चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा ने बताया कि विकास गुर्जर मूलतः सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. सहारनपुर निवासी उसके स्वजन को घटना की सूचना दे दी गई है. विकास का शव नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मरचुरी में रखवाया गया है. (ITBP Jawan died due to drowning) (ITBP Jawan died in Narmada river)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.