ETV Bharat / state

Jabalpur : कोबरा के हमले से बाल-बाल बची महिला, सर्प विषेषज्ञ ने किया रेस्क्यू

author img

By

Published : Mar 4, 2023, 10:42 AM IST

जबलपुर में ब्लैक कोबरा के हमले से महिला बाल-बाल बची. महिला चाय बना रही थी कि दीवार उसने कोबरा को देखा तो चीख निकल गई. सर्प विशेषज्ञ ने 2 दिन में पकड़े दो जहरीले सांप पकड़कर उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ा.

Jabalpur Woman narrowly escapes from cobra
कोबरा के हमले से बाल बाल बची महिला
कोबरा के हमले से बाल बाल बची महिला

जबलपुर। लोगों को जहरीले सांप परेशान किए हुए हैं. दो अलग-अलग जगहों पर दो खतरनाक सांपों को पकड़ा गया है. माढ़ोताल इलाके में खिरिया बाईपास के पास एक कच्चे घर में एक पति-पत्नी रहते हैं. पति खेत में काम कर रहा था और पत्नी घर में अकेली थी. इसी दौरान जब भी चाय बनाने के लिए किचन में गई तो उसकी नजर दीवार पर गई. उसने देखा कि एक काला सांप जिसकी लंबाई लगभग 4 फीट है, वह दीवार पर चल रहा था. डरी हुई महिला ने पति को आवाज दी. पति शिव मन वर्मा ने देखा कि यह बेहद खतरनाक काला जहरीला कोबरा सांप है. उन्होंने उसे छेड़ने की बजाय सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को मौके पर बुलाया. गजेंद्र दुबे ने अपने कौशल से सांप को पकड़ा.

भेड़ाघाट में धामन : कुछ ऐसा ही भेड़ाघाट के पास आमा हिनौता गांव में हुआ यहां पर भी एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरों की नजर एक सांप पर पड़ी. ये लोग डर गए और इन लोगों ने भी गजेंद्र दुबे को बुलाया. गजेंद्र दुबे ने जब उसे पकड़ा तो सांप काफी लंबा था और धामन किस्म का थाकोबरा से बचेंग. गजेंद्र दुबे का कहना है कि कोबरा सांप बेहद खतरनाक होता है. इसमें न्यूरोटॉक्सिक जहर पाया जाता है और यदि यह काट ले और समय पर मरीज को अस्पताल ना पहुंचाया जाए तो मरीज की मौत हो सकती है. इसलिए यदि आपके आसपास कोई कोबरा नजर आए तो उसे छेड़ें ना लेकिन धामन जहरीला नहीं होता.

ये खबरें भी पढ़ें..

गजेंद्र दुबे माहिर हैं सांप पकड़ने में : हालांकि ये सांपों के निकलने का मौसम नहीं है लेकिन इसके बाद भी सांपों का दिखना कुछ अजीब है क्योंकि सामान्य तौर पर बारिश शुरू होने के ठीक बाद नजर आते हैं. जब इनके बिलों में पानी भर जाता है. गजेंद्र दुबे जबलपुर के एक माहिर सर्प विशेषज्ञ हैं और अक्सर जहरीले खतरनाक सांप पकड़ते हैं. पकड़कर उनके प्राकृतिक वातावरण में उन्हें छोड़ देते हैं. इसकी वजह ना केवल आम आदमियों की जिंदगी बच रही है बल्कि सांप भी सुरक्षित अपने प्राकृतिक वातावरण में फल फूल रहे हैं.

कोबरा के हमले से बाल बाल बची महिला

जबलपुर। लोगों को जहरीले सांप परेशान किए हुए हैं. दो अलग-अलग जगहों पर दो खतरनाक सांपों को पकड़ा गया है. माढ़ोताल इलाके में खिरिया बाईपास के पास एक कच्चे घर में एक पति-पत्नी रहते हैं. पति खेत में काम कर रहा था और पत्नी घर में अकेली थी. इसी दौरान जब भी चाय बनाने के लिए किचन में गई तो उसकी नजर दीवार पर गई. उसने देखा कि एक काला सांप जिसकी लंबाई लगभग 4 फीट है, वह दीवार पर चल रहा था. डरी हुई महिला ने पति को आवाज दी. पति शिव मन वर्मा ने देखा कि यह बेहद खतरनाक काला जहरीला कोबरा सांप है. उन्होंने उसे छेड़ने की बजाय सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को मौके पर बुलाया. गजेंद्र दुबे ने अपने कौशल से सांप को पकड़ा.

भेड़ाघाट में धामन : कुछ ऐसा ही भेड़ाघाट के पास आमा हिनौता गांव में हुआ यहां पर भी एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरों की नजर एक सांप पर पड़ी. ये लोग डर गए और इन लोगों ने भी गजेंद्र दुबे को बुलाया. गजेंद्र दुबे ने जब उसे पकड़ा तो सांप काफी लंबा था और धामन किस्म का थाकोबरा से बचेंग. गजेंद्र दुबे का कहना है कि कोबरा सांप बेहद खतरनाक होता है. इसमें न्यूरोटॉक्सिक जहर पाया जाता है और यदि यह काट ले और समय पर मरीज को अस्पताल ना पहुंचाया जाए तो मरीज की मौत हो सकती है. इसलिए यदि आपके आसपास कोई कोबरा नजर आए तो उसे छेड़ें ना लेकिन धामन जहरीला नहीं होता.

ये खबरें भी पढ़ें..

गजेंद्र दुबे माहिर हैं सांप पकड़ने में : हालांकि ये सांपों के निकलने का मौसम नहीं है लेकिन इसके बाद भी सांपों का दिखना कुछ अजीब है क्योंकि सामान्य तौर पर बारिश शुरू होने के ठीक बाद नजर आते हैं. जब इनके बिलों में पानी भर जाता है. गजेंद्र दुबे जबलपुर के एक माहिर सर्प विशेषज्ञ हैं और अक्सर जहरीले खतरनाक सांप पकड़ते हैं. पकड़कर उनके प्राकृतिक वातावरण में उन्हें छोड़ देते हैं. इसकी वजह ना केवल आम आदमियों की जिंदगी बच रही है बल्कि सांप भी सुरक्षित अपने प्राकृतिक वातावरण में फल फूल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.