ETV Bharat / state

महुए के पेड़ से निकली धार को पूजने लगे लोग, आस्था पर भारी अंधविश्वास का ऐसे हुआ भंडाफोड़

जबलपुर में महुए के पेड़ से निकल रहा पानी कुछ ही घंटो में लोगों की आस्था का केंद्र बन गया. सैकड़ों लोग मां गंगा, नर्मदा का अशिर्वाद मानकर पूजने लगे, पानी को अमृत बताने लगे लेकिन ये अस्था कुछ ही समय में अधविश्वास में बदल गई और रहस्य से भी पर्दा उठ गया. और लोग अपने घरों को वापस लौट गए. जानिए ऐसा क्या हुआ...

jabalpur superstition busted
जबलपुर अंधविश्वास का भंडाफोड़
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 4:16 PM IST

जबलपुर अंधविश्वास का भंडाफोड़

जबलुपर। महुआ के पेड़ से पानी की धार क्या फूटने लगी ग्रामीणों का हुजूम ही लग गया, कोई नारियल फोड़ने लगा तो कोई अगरबत्ती जलाकर पूजन अर्चन में जुट गया. आस्था और भक्ति का यह नजारा जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर चरगवां के जमुनिया गांव में नजर आया. दरअसल गांव में लगे विशाल महुआ के पेड़ की टहनी से जलधार निकलते जब लोगों की नजर पड़ी तो वे पूजन अर्चन में जुट गए. देखते ही देखते खासी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने इसे भगवान का चमत्कार मानते हुए पूजन अर्चन शुरू कर दिया, कुछ लोग तो ऐसे भी थे जो पेड़ से निकलने वाले पानी को बोतल में भरते नजर आए तो कोई पानी को प्रसाद मानकर चखने भी लगा.

stream of water from mahua tree in jabalpur
महुए के पेड़ से निकली धार को पूजने लगे लोग

लोगों में जागी आस्था: महुआ के पेड़ से लगातार निकल रहे पानी को लोग गंगा मैया से लेकर नर्मदा मैया का नाम भी दे रहे हैं. आस्था में डूबे लोग काफी देर तक पेड़ के इर्द-गिर्द ही मंडराते रहे और पूजन अर्चन का दौर भी काफी देर तक चलता रहा. महुआ के पेड़ से निकलने वाली पानी की धार पर नजर सबसे पहले ग्रामीण महिलाओं की पड़ी. यह महिलाएं महुआ बीनने अलग-अलग गांव में पहुंची थी तभी महुआ के पेड़ से फूटने वाली पानी की धार पर नजर पड़ते ही पूरा क्षेत्र धर्म मय हो गया और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई.

stream of water from mahua tree in jabalpur
महुए के पेड़ से निकली धार को पूजने लगे लोग

आस्था या अंधविश्वास से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

रहस्य से उठा पर्दा: लेकिन इसी बीच गांव का एक शख्स ने पेड़ से निकलते पानी के रहस्य की तह तक जाने के लिए पेड़ पर चढ़ा तो देखा की पेड़ के एक हिस्से में बरसाती पानी ठहरा हुआ है और वही पानी धार के साथ लगातार फव्वारे के रूप में फूट रहा है. पेड़ में बरसाती पानी के जमा होने का खुलासा होते ही चंद पलों में ही लोगों के अंधविश्वास का भंडाफोड़ हुआ और लोग अपने अपने घरों की ओर लौट गए. कुछ दिन पहले ही जबलपुर से लगे कटंगी के झगरा गांव में भी पेड़ से निकलते हुए पानी के बाद लोगों की आस्था जागी और वे भी पूजा पाठ करने लगे थे लोग इसे भगवान का चमत्कार मानते हुए पूजन में जुटे रहे. ग्रामीणों का मानना था कि पिछले कई सालों से झगड़ा गांव के इसी पेड़ के पास विसर्जन होता था लिहाजा यह चमत्कारी पेड़ है और इससे अमृत रूपी पानी निकल रहा है.

जबलपुर अंधविश्वास का भंडाफोड़

जबलुपर। महुआ के पेड़ से पानी की धार क्या फूटने लगी ग्रामीणों का हुजूम ही लग गया, कोई नारियल फोड़ने लगा तो कोई अगरबत्ती जलाकर पूजन अर्चन में जुट गया. आस्था और भक्ति का यह नजारा जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर चरगवां के जमुनिया गांव में नजर आया. दरअसल गांव में लगे विशाल महुआ के पेड़ की टहनी से जलधार निकलते जब लोगों की नजर पड़ी तो वे पूजन अर्चन में जुट गए. देखते ही देखते खासी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने इसे भगवान का चमत्कार मानते हुए पूजन अर्चन शुरू कर दिया, कुछ लोग तो ऐसे भी थे जो पेड़ से निकलने वाले पानी को बोतल में भरते नजर आए तो कोई पानी को प्रसाद मानकर चखने भी लगा.

stream of water from mahua tree in jabalpur
महुए के पेड़ से निकली धार को पूजने लगे लोग

लोगों में जागी आस्था: महुआ के पेड़ से लगातार निकल रहे पानी को लोग गंगा मैया से लेकर नर्मदा मैया का नाम भी दे रहे हैं. आस्था में डूबे लोग काफी देर तक पेड़ के इर्द-गिर्द ही मंडराते रहे और पूजन अर्चन का दौर भी काफी देर तक चलता रहा. महुआ के पेड़ से निकलने वाली पानी की धार पर नजर सबसे पहले ग्रामीण महिलाओं की पड़ी. यह महिलाएं महुआ बीनने अलग-अलग गांव में पहुंची थी तभी महुआ के पेड़ से फूटने वाली पानी की धार पर नजर पड़ते ही पूरा क्षेत्र धर्म मय हो गया और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई.

stream of water from mahua tree in jabalpur
महुए के पेड़ से निकली धार को पूजने लगे लोग

आस्था या अंधविश्वास से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

रहस्य से उठा पर्दा: लेकिन इसी बीच गांव का एक शख्स ने पेड़ से निकलते पानी के रहस्य की तह तक जाने के लिए पेड़ पर चढ़ा तो देखा की पेड़ के एक हिस्से में बरसाती पानी ठहरा हुआ है और वही पानी धार के साथ लगातार फव्वारे के रूप में फूट रहा है. पेड़ में बरसाती पानी के जमा होने का खुलासा होते ही चंद पलों में ही लोगों के अंधविश्वास का भंडाफोड़ हुआ और लोग अपने अपने घरों की ओर लौट गए. कुछ दिन पहले ही जबलपुर से लगे कटंगी के झगरा गांव में भी पेड़ से निकलते हुए पानी के बाद लोगों की आस्था जागी और वे भी पूजा पाठ करने लगे थे लोग इसे भगवान का चमत्कार मानते हुए पूजन में जुटे रहे. ग्रामीणों का मानना था कि पिछले कई सालों से झगड़ा गांव के इसी पेड़ के पास विसर्जन होता था लिहाजा यह चमत्कारी पेड़ है और इससे अमृत रूपी पानी निकल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.