जबलपुर। सिविक सेंटर स्थित जिम संचालक अमित भसीन पर दिन दहाड़े फायरिंग करने वाले युवक की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है. जिम संचालक अमित भसीन पर हमला करने वाला उसके ही जिम में ट्रेनर का काम करता था.
शहर के सिविक सेंटर में स्थित जिम संचालक जब अपने घर जा रहा था. तभी अचानक गोलू नाम का ट्रेनर आ धमका और फायरिंग करने लगा, इस दौरान करीब 6 राउंड फायर कर वह मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.
घटना के 2 दिन बाद भी आरोपी गोलू फरार है. जबलपुर पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने आरोपी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. इसके अलावा गोलू को पकड़ने के लिए एसपी ने दो टीमें भी गठित की है. घटना के सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त की है.