जबलपुर। बीते 2 सालों में जबलपुर से लगभग 900 जवान युवक-युवतियां अपने घरों से गायब हुए थे. इनमें बहुत सारे मामलों में अपहरण के केस भी दर्ज हुए और बहुत से मामलों में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई. जिस पर पुलिस का दावा है कि, इनमें से लगभग 800 नौजवानों को दस्तेआब कर लिया गया है. बाकी लोगों की भी खोजबीन जारी है. जल्द ही घरों से गायब बाकी लोगों की भी पतासाजी कर ली जाएगी.
जबलपुर पुलिस अधीक्षक अमित सिंह का कहना है कि, बीते 10 सालों के आंकड़ों को यदि देखा जाए, तभी तो 2 सालों में पुलिस ने लोगों की जो खोजबीन की है. वो बीते 10 सालों में नहीं हो पाई थी. वहीं उन्होंने बताया कि, पुलिस की गाड़ियों में पेट्रोल डीजल भरने के लिए फिलहाल पैसे की किल्लत है. उन्होंने इस मामले में सरकार को जानकारी दे दी है और इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है की, फिजूलखर्ची में गाड़ियों का डीजल ना जलाया जाए.