जबलपुर। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में रबी की होने वाली फसलों को समर्थन मूल्य के तहत खरीदा जा रहा है, जिसके तहत रबी उपार्जन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत मयंक वेयर हाउस में गोदाम स्तरीय खरीदी केंद्र बनाया गया था, लेकिन केंद्र में खरीदी करने वाले हल एग्री प्रोड्यूसर कम्पनी के संचालक, मयंक वेयर हाउस के मालिक और कंप्यूटर ऑपरेटर वेयर हाउसों के संचालकों के साथ मिलकर किसानों और सरकार को जमकर चूना लगा रहे हैं. इस पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
खरीदी केंद्र पर मिली थी गड़बड़ी की शिकायतः बता दें जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को खरीदी केंद्र में हो रही गड़बड़ी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने मध्यप्रेदश वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रबंधक एसआर निमोदा, सहायक आपूर्ति अधिकारी संजय खरे एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आभा शर्मा को आकस्मिक जांच के निर्देश दिए थे, जिसके बाद अधिकारियों ने 20 मई को चरगवां वेयर हाउस खरीदी केंद्र में औचक निरीक्षण किया गया. जांच के दौरान अधिकारियों ने पाया कि खरीदी केंद्र में 70 हजार बोरी उपार्जन के लिए उपलब्ध कराये गये थे. 50 क्विंटल प्रति बोरी के हिसाब से कुल 35 हजार क्विंटल गेहूं की खरीदी की जानी थी, लेकिन कम्प्यूटर ऑपरेटर ने पत्रक में 36,200.50 क्विंटल गेहूं की खरीदी दर्शाई गई थी.
50 बोरियों में गेहूं कमः इस प्रकार खरीदी केंद्र में 1,250 क्विंटल गेहूं की फर्जी खरीद दर्शाई गई. इसके अलावा आधिकारियों ने मौके पर रखी 50 गेहूं की बोरियों को तोला गया, जिनमें 25 क्विंटल की जगह 24 क्विंटल ही गेहूं पाया गया. प्रत्येक बोरी के हिसाब से 580 ग्राम कम गेहूं भरा गया था. इसके अलावा बोरियों में किसानों के नाम और टैग भी नहीं मिले, जो उपार्जन नियमों अनुबंध की शर्तों को स्पष्ट उल्लंघन को दर्शाता है.
आरोपियों पर मामला दर्जः एएसआई सतेंद्र सिंह ने बताया कि वेयरहाउस में बने खरीदी केंद्र में समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन में की गई हेराफेरी के मामले गड़बड़ी पाए जाने के बाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आभा शर्मा ने पुलिस में हल एग्री प्रोड्यूसर कम्पनी के संचालक और मयंक वेयर हाउस के मालिक नरेंद्र तोमर और गोदाम स्तरीय खरीदी केंद्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर विवेक राजपूत के के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.