ETV Bharat / state

जबलपुर में तेज स्पीड कार ने पहले राहगीरों को मारी टक्कर, फिर बाइक सवारों को चपेट में लिया, CCTV में कैद पूरी घटना - जबलपुर रोड हादसे में कई घायल

Horrific Accident in Jabalpur: जबलपुर में एक तेज रफ्तार कार ने राहगीरों को टक्कर मारी, उसके बाद दो बाइक सवारों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस पूरी घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. इस घटना में तीन रहागीर समेत सात लोग घायल हुए हैं.

Jabalpur News
जबलपुर न्यूज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 5:11 PM IST

Updated : Nov 26, 2023, 5:20 PM IST

जबलपुर हादसे का सीसीटीवी वीडियो

जबलपुर। शहर की सड़कों पर देर रात तेज रफ्तार भाग रही कारों का कहर देखने को मिला. सड़कों पर बेलगाम भागती कार ने राहगीरों को टक्कर मारते हुए सामने जा रहे हैं दो बाइक सवारों को उड़ा दिया. एक बाइक सवार को फंसा कर करीब 100 मीटर तक ले गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस पूरी घटना में तीन राहगीरों सहित सात लोग घायल हुए हैं. इन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने कार चालक को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गई.

पहले लोगों को मारी टक्कर फिर बाइक सवारों से जा भिड़ी कार: दरअसल, यह पूरी घटना गोहलपुर थाना क्षेत्र के शांति नगर जेडीए मार्केट के पास की बताई जा रही है. जहां एक आई10 कार ने कोहराम मचाते हुए पहले तो तीन राहगीरों को टक्कर मारी. इसके बाद आगे जा रहे दो बाइक सवारों को हवा में उछाल दिया. वहीं कार सवार ने एक बाइक सवार को आगे फंसा कर करीब 100 मीटर तक ले गया. इसमें बाइक सवार को गंभीर चोट आई है.

आरोपी ड्राइवर को पुलिस के हवाले किया: हादसा देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को उठाया और पुलिस को सूचना देते हुए सभी को एक निजी अस्पताल पहुंचाया. घटना अंजाम देने वाले आरोपी ड्राइवर को भी लोगों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. इसमे साफ दिखाई दे रहा है कि कार चालक किस तरह से लोगों को हवा में उछालते हुए भाग रहा है. वहीं, निजी अस्पताल में भर्ती घायलों में दो बाइक सवारों की हालत बेहद गंभीर भी बताई जा रही है.

पूरे मामले में गोहलपुर थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर आरपी चौधरी ने बताया, 'एक तेज रफ्तार कार एमपी 20 सीडी 1579 जो लार्डगंज निवासी जीएस राठौर के नाम दर्ज है. कार के द्वारा दो बाइक सवार एवं राहगीरों को टक्कर मारी है. जिन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसमें दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वही कार चालक को गिरफ्तार करते हुए कार को भी जप्त कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.'

ये भी पढ़ें...

जबलपुर हादसे का सीसीटीवी वीडियो

जबलपुर। शहर की सड़कों पर देर रात तेज रफ्तार भाग रही कारों का कहर देखने को मिला. सड़कों पर बेलगाम भागती कार ने राहगीरों को टक्कर मारते हुए सामने जा रहे हैं दो बाइक सवारों को उड़ा दिया. एक बाइक सवार को फंसा कर करीब 100 मीटर तक ले गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस पूरी घटना में तीन राहगीरों सहित सात लोग घायल हुए हैं. इन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने कार चालक को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गई.

पहले लोगों को मारी टक्कर फिर बाइक सवारों से जा भिड़ी कार: दरअसल, यह पूरी घटना गोहलपुर थाना क्षेत्र के शांति नगर जेडीए मार्केट के पास की बताई जा रही है. जहां एक आई10 कार ने कोहराम मचाते हुए पहले तो तीन राहगीरों को टक्कर मारी. इसके बाद आगे जा रहे दो बाइक सवारों को हवा में उछाल दिया. वहीं कार सवार ने एक बाइक सवार को आगे फंसा कर करीब 100 मीटर तक ले गया. इसमें बाइक सवार को गंभीर चोट आई है.

आरोपी ड्राइवर को पुलिस के हवाले किया: हादसा देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को उठाया और पुलिस को सूचना देते हुए सभी को एक निजी अस्पताल पहुंचाया. घटना अंजाम देने वाले आरोपी ड्राइवर को भी लोगों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. इसमे साफ दिखाई दे रहा है कि कार चालक किस तरह से लोगों को हवा में उछालते हुए भाग रहा है. वहीं, निजी अस्पताल में भर्ती घायलों में दो बाइक सवारों की हालत बेहद गंभीर भी बताई जा रही है.

पूरे मामले में गोहलपुर थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर आरपी चौधरी ने बताया, 'एक तेज रफ्तार कार एमपी 20 सीडी 1579 जो लार्डगंज निवासी जीएस राठौर के नाम दर्ज है. कार के द्वारा दो बाइक सवार एवं राहगीरों को टक्कर मारी है. जिन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसमें दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वही कार चालक को गिरफ्तार करते हुए कार को भी जप्त कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.'

ये भी पढ़ें...

Last Updated : Nov 26, 2023, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.