ETV Bharat / state

Jabalpur जन्म लेते ही बच्चे को नाली में फेंका, दूसरी जगह नवजात को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया - नाली में नवजात मृत

मध्यप्रदेश के जबलपुर से इंसानियत को झकझोर कर रख देने वाली घटना सामने आई है. शायद इसे सुनकर आपकी सांसें कुछ मिनटों के लिए रुक जाएं. लेकिन एक कलयुगी मां ने मां की ममता के रिश्ते को तो तार तार किया ही है. साथ ही इंसानियत को भी शर्मसार करके रख दिया है. new born child thrown into drain, police admitted hospital

police admitted hospital
नवजात को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 5:11 PM IST

जबलपुर। संस्कारधानी में नवजात बच्चों को छोड़ने के दो अलग अलग मामले सामने आए. कलयुगी मां ने अपनी ममता को मारते हुए नवजात बच्ची को जन्म लेते ही मरने के लिए नाली में डाल दिया. वहीं कुचामन सिटी के सरकारी अस्पताल के पालना गृह में किसी ने एक नवजात बच्चे को छोड़ दिया, जहां नवजात बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया, उसका उपचार चल रहा है.

Satna Newborn Girl नाले के पास मिली नवजात बच्ची, दंपत्ति ने गोद लेने का लिया संकल्प

नाली में नवजात मृत : दरअसल, जबलपुर के लेबर चौक के नाले में एक नवजात शिशु का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. लोगों ने जब देखा कि मासूम को कीड़े खा रहे हैं तो उनका कलेजा मुंह को आ गया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शिशु को पीएम हेतु भेजा. इसकी रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने धारा 318 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 26 अगस्त 2022 को लेबर चौक के नाले में एक शिशु का शव मिला था, जिसकी पीमए रिपोर्ट आने के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है. new born child thrown into drain, police admitted hospital

जबलपुर। संस्कारधानी में नवजात बच्चों को छोड़ने के दो अलग अलग मामले सामने आए. कलयुगी मां ने अपनी ममता को मारते हुए नवजात बच्ची को जन्म लेते ही मरने के लिए नाली में डाल दिया. वहीं कुचामन सिटी के सरकारी अस्पताल के पालना गृह में किसी ने एक नवजात बच्चे को छोड़ दिया, जहां नवजात बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया, उसका उपचार चल रहा है.

Satna Newborn Girl नाले के पास मिली नवजात बच्ची, दंपत्ति ने गोद लेने का लिया संकल्प

नाली में नवजात मृत : दरअसल, जबलपुर के लेबर चौक के नाले में एक नवजात शिशु का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. लोगों ने जब देखा कि मासूम को कीड़े खा रहे हैं तो उनका कलेजा मुंह को आ गया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शिशु को पीएम हेतु भेजा. इसकी रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने धारा 318 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 26 अगस्त 2022 को लेबर चौक के नाले में एक शिशु का शव मिला था, जिसकी पीमए रिपोर्ट आने के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है. new born child thrown into drain, police admitted hospital

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.