जबलपुर| पुलवामा हमले के बाद से देश में शहीदों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला अभी तक जारी है. जबलपुर में भी महिलाओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए एयर स्ट्राइक और सेना की थीम पर एक कार रैली निकाली.
कार रैली की थीम एयर स्ट्राइक, पुलवामा हमला और विंग कमांडर अभिनंदन थे. रैली में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कारों को सेना की थीम पर सजाया. किसी कार पर पायलट अभिनंदन का कट आउट लगा हुआ था तो किसी कार पर सेना की जीप रखी हुई थी. किसी ने देश की सेवा में लगे मुस्तैद सैनिक की तस्वीर लगाई थी तो किसी ने भारत के तिरंगे को अपनी कार पर सजा लिया था.
कार रैली जबलपुर के गोल बाजार से शुरू होकर शहर के अलग-अलग हिस्सों से होते हुए 3 घंटे बाद गोल बाजार में ही खत्म हुई. कार रैली के आयोजकों ने बताया कि इस रैली की थीम सैनिकों पर आधारित होने का मकसद लोगों में सेना के प्रति सम्मान बढ़ाना था. जबलपुर में ये कार रैली बीते 5 सालों से चल रही है और हर बार इसकी थीम अलग होती है.