जबलपुर। मिशनरी की जमीन को बेचकर करोड़ों की काली कमाई करने वाले प्रेमचंद उर्फ बिशप पीसी सिंह के रोजाना नए नए कारनामे सामने आ रहे हैं. बिशप पीसी सिंह ने स्कूलों की राशि को अन्य संस्थाओं में ट्रांसफर कर उस रकम से आलीशान महंगी कारें खरीद ली थीं. शुक्रवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने 5 ऐसी कारें जब्त की हैं, जिनकी कीमतें करोड़ों में हैं. इन्हें देखकर आला-अधिकारी भी हैरान हैं. ईओडब्ल्यू के अधिकारियों का मानना है कि बिशप ने पद का दुरुपयोग करने के साथ बड़ी राशि का भी गोलमाल करते हुए उसे अपने ऐशो आराम की चीजों पर खर्च किया. eow seized five cars in jablpur, jabalpur eow action
ईओडब्ल्यू की टीम ने नेपियर टाउन स्थित बिशप पीसी सिंह के बंगले में कुछ दिनों पहले छापा मार कार्रवाई की थी. इस दौरान यहां से 1 करोड़ 60 लाख रुपए नकद एवं 2 किलो सोना सहित लग्जरी कारें भी मिली थीं. इसके बाद बिशप पीसी सिंह को नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. उसी के काले कारनामे लगातार सामने आ रहे हैं.
पत्नी और बेटे के नाम खरीदी थी करोड़ों की प्रापर्टी: इस बीच ईओडब्ल्यू को यह जानकारी भी मिली है कि बिशप पीसी सिंह ने अपने और पत्नी व बेटे के नाम पर भी करोड़ों की प्रापर्टी खरीदी है. विभिन्न स्थानों पर खरीदी गई इन प्रापर्टीज में बिशप द्वारा कहां से लाई गई राशि का उपयोग किया गया है, अब इओब्ल्यू द्वारा उसका भी पता लगाने की कोशिशें की जा रही हैं. ईओडब्ल्यू द्वारा जिन आलीशान और महंगी कारों को बिशप पीसी सिंह के पास से जब्त किया गया है. उनके नंबर एमपी 20 सीएच 5891, एमपी 20 सीएच 5724, एमपी 20 सीडी 7003, एमपी 20 सीडी 8043 एवं एमपी 20 बीए 5074 है. ईओडब्ल्यू द्वारा यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन कारों को कब-कब खरीदा गया था.
महंगी कार हुई जब्त: आरोपी पीसी सिंह द्वारा स्कूलों की राशि को अन्य संस्थाओं में पहले तो ट्रांसफर कर दिया जाता था. इसके बाद उक्त राशि से उसने पांच महंगी कारें भी खरीदी थीं, जिन्हें जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार की दोपहर जब्त किया गया है. इन कारों में लैण्ड रोवर डिस्कवरी, टोयोटा इनोवा, फोर्ड इनडेवर, फोर्स ट्रैवलर एवं महिन्द्रा टीयूवी शामिल हैं. इन कारों की चमक को देखकर ऐसा लगता है कि शायद ये सभी वाहन कुछ दिनों पहले ही खरीदे गए हैं और बिशप द्वारा इन्हें अपने उपयोग के अलावा कुछ खास मित्रों को भेंट करने के इरादे से भी क्रय किया गया था.
लग्जरी कारों का शौक रखता था बिशप: जानकारों की मानें तो इन सभी कारों की कीमतें करोड़ों में हैं और इन्हें देखकर ऐसा लगता है कि बिशप को लग्जरी कारों का काफी शौक रहा है. इनमें से एक कार तो विदेशी कंपनी की भी है. जिसे अधिकांश तौर पर सिनेमा जगत से जुड़ीं हस्तियां ही उपयोग करती हैं. इतना ही नहीं इन कारों के मिलने के बाद ईओडब्ल्यू के आला अधिकारी भी हैरान हैं और अब उनके द्वारा बिशप के पास और ऐसी कौन-कौन सी महंगी सामग्रियां मौजूद हैं. उनका भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. (eow seized five cars in jablpur) (jabalpur eow action) (jabalpur eow action on bishop pc singh)