ETV Bharat / state

देश की पहली जिला अदालत, जिसमें आदेश की प्रति मिलेगी ऑन लाइन - जबलपुर न्यूज

जबलपुर जिला न्यायालय देश की पहली ऐसी अदालत बन गई है, जिसमे अब आदेश की सत्यापित प्रति ऑन लाइन उपलब्ध करवाई जाएगी. साथ ही मुकदमों की स्थित को भी ऑन लाइन चेक किया जा सकेगा.

Jabalpur district court becomes the first district court to get information online
ऑनलाइन जानकारी मिलने वाला पहला जिला कोर्ट बना जबलपुर जिला न्यायालय
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 12:32 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 4:13 PM IST

जबलपुर। जिला न्यायालय देश की पहली ऐसी अदालत बन गई है, जहां कोर्ट के आदेश की सत्यापित प्रति को ऑन लाइन उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके साथ ही मुकदमों की स्थिति को भी ऑन लाइन चेक किया जा सकेगा. देश में सबसे पहले जबलपुर जिला न्यायालय ने ये सुविधा उपलब्ध करवाई है.

ऑनलाइन जानकारी मिलने वाला पहला जिला कोर्ट बना जबलपुर जिला न्यायालय

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस एके मित्तल ने जिला अदालत मे ऑन लाइन सर्टिफ़ाईड कापिंग साफ़्ट वेयर का लोकार्पण किया. जिला अदालत पहुंचे चीफ़ जस्टिस एके मित्तल ने इस साफ़्टवेयर को लोकार्पित करते हुए उम्मीद जताई है कि, अब पक्षकारों को अदालत के आदेश या निर्णय की कॉपी के लिए बार-बार अदालत के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे, उन्हें ऑन लाइन ही यह सुविधा मिल जायेगी. मामूली भुगतान कर सत्यापित प्रति प्राप्त कर सकेंगे.

जिला अदालत मे इस सुविधा के शुरू होने से पक्षकार अपने केस की वर्तमान स्थिति और उस पर हुई कार्रवाई का ब्यौरा भी देख सकते हैं. ईमेल के माध्यम से केस की जानकारी हासिल की जा सकती है. ऑन लाइन सत्यापित प्रति की सुविधा और केस की जानकारी देने वाला जबलपुर जिला कोर्ट देश का पहला ऐसा कोर्ट बन गया है.

चीफ जस्टिस एके मित्तल ने बताया कि, पक्षकारों की सुविधा के लिए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के साथ ही प्रदेश की सभी अदालतों मे नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिससे जज, वकील और पक्षकारों के समय की बचत हो रही है और जल्द न्याय मिलने मे आसानी हो रही है. इसी तरह का साफ़्टवेयर जबलपुर के सेंट्रल जेल मे 23 जनवरी को लगाया गया है, जहां पर बंदी अपने केस की स्थिति को ऑन लाइन देख सकते हैं.

जबलपुर। जिला न्यायालय देश की पहली ऐसी अदालत बन गई है, जहां कोर्ट के आदेश की सत्यापित प्रति को ऑन लाइन उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके साथ ही मुकदमों की स्थिति को भी ऑन लाइन चेक किया जा सकेगा. देश में सबसे पहले जबलपुर जिला न्यायालय ने ये सुविधा उपलब्ध करवाई है.

ऑनलाइन जानकारी मिलने वाला पहला जिला कोर्ट बना जबलपुर जिला न्यायालय

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस एके मित्तल ने जिला अदालत मे ऑन लाइन सर्टिफ़ाईड कापिंग साफ़्ट वेयर का लोकार्पण किया. जिला अदालत पहुंचे चीफ़ जस्टिस एके मित्तल ने इस साफ़्टवेयर को लोकार्पित करते हुए उम्मीद जताई है कि, अब पक्षकारों को अदालत के आदेश या निर्णय की कॉपी के लिए बार-बार अदालत के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे, उन्हें ऑन लाइन ही यह सुविधा मिल जायेगी. मामूली भुगतान कर सत्यापित प्रति प्राप्त कर सकेंगे.

जिला अदालत मे इस सुविधा के शुरू होने से पक्षकार अपने केस की वर्तमान स्थिति और उस पर हुई कार्रवाई का ब्यौरा भी देख सकते हैं. ईमेल के माध्यम से केस की जानकारी हासिल की जा सकती है. ऑन लाइन सत्यापित प्रति की सुविधा और केस की जानकारी देने वाला जबलपुर जिला कोर्ट देश का पहला ऐसा कोर्ट बन गया है.

चीफ जस्टिस एके मित्तल ने बताया कि, पक्षकारों की सुविधा के लिए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के साथ ही प्रदेश की सभी अदालतों मे नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिससे जज, वकील और पक्षकारों के समय की बचत हो रही है और जल्द न्याय मिलने मे आसानी हो रही है. इसी तरह का साफ़्टवेयर जबलपुर के सेंट्रल जेल मे 23 जनवरी को लगाया गया है, जहां पर बंदी अपने केस की स्थिति को ऑन लाइन देख सकते हैं.

Intro:जबलपुर
जबलपुर जिला कोर्ट देश का पहला ऐसा जिला कोर्ट बन गया है जहां पर कोर्ट केस की स्थिति को आन लाईन चेक किया जा सकेगा साथ ही अब आन लाईन ही केस और उससे संबंधित आदेश या निर्णयो की सत्यापित (सर्टीफ़ाईड) कापी मिल जायेगी। Body:मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस एके मित्तल ने जिला अदालत मे आन लाईन सर्टिफ़ाईड कापिंग साफ़्ट वेयर का लोकार्पण किया। जिला अदालत पहुंचे चीफ़ जस्टिस एके मित्तल ने इस साफ़्टवेयर को लोकार्पित करते हुये उम्मीद जतायी कि अब पक्षकारों को अदालत के आदेश या निर्णय की कापी के लिये बार बार अदालत के चक्कर नही लगाने पडेंगे,उन्हे आन लाईन ही यह सुविधा मिल जायेगी जिससे वे मामूली भुगतान कर सर्टिफ़ाईड कापी प्राप्त कर सकेंगे। जिला अदालत मे यह साफ़्टवेयर के प्रारंभ हो जाने से पक्षकार अपने केस की वर्तमान स्थिति और उस पर हुयी कार्यवाही का ब्यौरा भी देख सकते हैं। ईमेल के माध्यम से केस की जानकारी हासिल की जा सकती है। आन लाईन सर्टिफ़ाईड कापी की सुविधा और केस की जानकारी देने वाला जबलपुर जिला कोर्ट देश का पहला ऐसा कोर्ट बन गया है। Conclusion:चीफ़ जस्टिस एके मित्तल ने बताया कि पक्षकारो की सुविधा के लिये मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के साथ ही प्रदेश की सभी अदालतों मे नयी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे जज,वकील और पक्षकारो के समय मे काफ़ी बचत हो रही है और जल्द न्याय मिलने मे आसानी हो रही है। इसी तरह का साफ़्टवेयर जबलपुर के सेंट्रल जेल मे 23 जनवरी को लगया गया है जहां पर बंदी अपने केस की स्थिति को आन लाईन देख सकते हैं।

बाईट;- एके मित्तल, चीफ़ जस्टिस, मप्र हाईकोर्ट्
Last Updated : Jan 28, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.