जबलपुर। जिले में एक क्रेशर की निर्माणाधीन दीवार गिरने से 3 मजदूर बुरी तरह से दब गए. घटना में दो मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक ही हालत गंभीर है. हादसा उस वक्त हुआ जब बरगी के माने गांव के पास महाकाल क्रेशर के नाम से खोले जा रहे क्रेशर की रिटेनिंग वॉल का निर्माण किया जा रहा था, तभी दीवार भरभरा कर गिर गई. मौके पर काम कर रहे तीन मजदूर दब गए.
दो मजदूरों की हुई मौत: हादसे की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मलबे में दबे मजदूरों को निकालने की कोशिश की गई. जब तक मजदूरों को बाहर निकाला जाता, तब तक दो मजदूर नारायण कोल और दशरथ बरकड़े की सांस थम चुकी थी. तत्काल ही घायल गिरधारीलाल को इलाज के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों मजदूर के शवों का पोस्टमार्टम कराकर मामले को जांच में ले लिया है.
कटनी: कच्ची दीवार गिरने से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत, घर में पसरा मातम
पहले भी हो चुके हैं कई हादसे: पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान किसी की भी लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि बरगी विधानसभा में यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं. जहां सैकड़ों अवैध रूप से क्रेसर माइनिंग संचालित हो रहे हैं, लेकिन हादसों के बावजूद भी प्रशासन कुंभकरण की नीद में सोया हुआ है. ग्रामीणों की मानें तो आए दिन क्रेशर में पत्थर फोड़ने के लिए अवैध रूप से विस्फोट किए जाते हैं, जिसके कारण लोगों के घरों की दीवार में दरारें आने लगी है. जिसको लेकर के लोग अब चिंतित नजर आ रहे हैं.