जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत करमेता में एक युवक की देर रात सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली लगने के बाद युवक को उसके साथी पास के ही एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
गोलीबारी से इलाके में हड़कंप: दरअसल देर रात करीब 10 बजे करीब माढ़ोताल थाना क्षेत्र के करमेता में क्षेत्रीय बदमाश 24 वर्षीय मानस उपाध्याय की किसी अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली चलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. युवक के साथियों ने जैसे ही मानस को रक्तरंजित हालत में पड़ा देखा तो उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे चेकअप के दौरान मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे एवं साथियों से पूछताछ करते हुए जांच शुरू कर दी.
निगरानी शुदा बदमाश था मृतक: वहीं, पूरे मामले में माढ़ोताल थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नीलेश पोर्ते का कहना है कि ''युवक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और उसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और उसके साथियों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतक युवक मानस उपाध्याय क्षेत्र का निगरानी शुदा बदमाश था. जिसके खिलाफ कई सारे मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.''
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
नर्मदापुरम में दो पक्षों में विवाद: नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम शोभापुर में बुधवार देर रात गाली गलौज की बात को लेकर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तलवार से हमला कर दिया, जिसमें 2 लोग घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार इस विवाद में गोविंद उर्फ हैप्पी नामदेव और विजय सिंह के बीच विवाद हुआ था. दोनों घायलों को इलाज के लिए सुहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना लगते ही सुहागपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ही घायलों के बयान दर्ज कर मामला संज्ञान में लिया है.