जबलपुर। सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई और फिर प्यार परवान चढ़ा, इस प्रेम कहानी में जब लालच आ गया तो इसका अंत कत्ल से हो गया. जबलपुर के तिलवारा इलाके के मेखला रिसोर्ट में मिली युवती की खून से सनी लाश के मामले की कहानी (Jabalpur Murder Mystery) भी इसी के इर्द-गिर्द घूम रही है. हत्या की खौफनाक वारदात का सबसे दिलचस्प पहलू यह भी है कि युवती के मोबाइल पर जब उसकी छोटी बहन ने फोन किया तो उसे आरोपी ने ही रिसीव किया और इस बातचीत के दौरान उसने हत्या का कबूलनामा भी किया. आरोपी ने फोन पर युवती की छोटी बहन को बताया कि उसने उसकी बड़ी बहन की हत्या कर दी है.
गलत नाम से होटल में रूकी थी युवती: पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि मृतका ने होटल में न केवल अपना गलत नाम दर्ज कराया, बल्कि उसके द्वारा जमा कराया गया आधार कार्ड भी फर्जी निकला. पुलिस की जांच में मृतका की शिनाख्त कुंडम थाना क्षेत्र के भोखा देवरी ग्राम की रहने वाली 21 साल की युवती के रूप में हुई है. बुधवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया गया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवती पिछले 3 सालों से शहर के गोरखपुर इलाके में किराए का मकान लेकर रह रही थी और परिजनों को उसने ब्यूटी पार्लर में जॉब करने की जानकारी दे रखी थी.
गुजरात निवासी अभिजीत पर हत्या की आशंका: युवती 6 नवंबर को गुजरात निवासी अभिजीत पाटीदार नाम के युवक के साथ तिलवारा के मेखला रिसोर्ट में ठहरने के लिए पहुंची थी (Women Stay In Hotel With Gujarati Friend). इस दौरान दोनों के आने जाने का वीडियो भी बकायदा होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. युवती के साथ होटल में रुकने पहुंचे गुजरात निवासी अभिजीत पाटीदार पर हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है. अभिजीत ने किन हालातों में युवती की हत्या की इस संबंध में पुलिस लगातार जांच कर रही है. इस बीच कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को महंगी शराब की 2 बोतलें और ब्लेड भी मिले हैं. जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि ब्लेड से ही युवती की हत्या हुई है (Women Dead Body Found In Hotel Room).
गुजरात के दोस्त के साथ होटल में रुकने पहुंची थी युवती, कमरे में मिली खून से सनी लाश
सहेली की आईडी पर बुक किया था कमरा: पुलिस ने राखी मिश्रा नाम की उस युवती को भी खोज निकाला, जिसका आधार कार्ड मृतका ने होटल में जमा किया था. राखी के मुताबिक मृतका उसकी सहेली थी, लेकिन उसने उसका आधार कार्ड देकर होटल में क्यों कमरा लिया. इसकी उसे भी जानकारी नहीं है. राखी के मुताबिक मृतका और गुजरात निवासी युवक अभिजीत पाटीदार की दोस्ती इंस्टाग्राम से हुई थी. लिहाजा अनुमान लगाया जा रहा है कि इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और फिर उसका अंत कत्ल से हो गया. युवती के साथ होटल में ठहरने आये अभिजीत पाटीदार की लाइफस्टाइल और उसकी इंस्टाग्राम की प्रोफाइल में लगी तस्वीरों से पता लगता है कि वह बिगड़ैल रईसजादा है और उसी ग्लैमर में आकर ही जबलपुर की युवती की उससे दोस्ती हुई.
राखी मिश्रा नहीं शिल्पा शर्मा की थी लाश: जिस राखी मिश्रा की फर्जी आईडी लेकर शिल्पा झारिया होटल में दाखिल हुई थी (Shilpa Murder Mystery). उसी राखी मिश्रा ने सामने आकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. राखी मिश्रा ने बताया कि वह पूर्व में तहसील चौराहे के पास उसका पूरा परिवार रहता था, लेकिन डिस्ट्रिक्ट कोर्ट निर्माणाधीन के दौरान उनका घर अतिक्रमण जद में आ गया. जिसके बाद उनका घर वहां से टूट गया और पूरा परिवार अन्य जगह रहने लगा, लेकिन बीते 2 साल पहले राखी का आधार कार्ड बीच रास्ते में कहीं गिर गया था. जो ढूंढने पर नहीं मिला. राखी मिश्रा के मुताबिक उसकी शादी 2 साल पहले हो चुकी है और 7 माह से गर्भवती है. जिस कारण वह अपनी बहन के पास रह रही है. तभी तलाश करते हुए तिलवारा पुलिस राखी के पास पहुंची तो वह घबरा गई. जिसके बाद खुलासा हुआ कि मेखला रिसोर्ट में मिलने वाली युवती की लाश राखी मिश्रा और शिल्पा शर्मा की नहीं बल्कि शिल्पा झारिया की है. जिसके बाद आज सुबह राखी ने अपने परिजनों के साथ पहुंचकर पुलिस में बयान दर्ज कराए हैं.
दोस्त ने फोन पर शिल्पा को मारने की दी जानकारी: मृतका शिल्पा झारिया की छोटी बहन ने बताया कि वह बहुत गरीब परिवार से है. कुंडम के भोखा देवरी गांव में रहते हैं. शिल्पा ने कक्षा नौवीं तक पढ़ाई की है और वह काम की तलाश में करीब तीन साल पहले जबलपुर आ गई. जिसके बाद से वह गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित एक किराए के मकान में रह रही थी. जैसा कि शिल्पा ने शिवानी को बताया कि वह एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है. बीच-बीच में उसका घर आना जाना लगा रहता था. वहीं घटना के 2 दिन पहले शिल्पा के पिता भी मिलने के लिए जबलपुर आए थे, लेकिन उनको यह मालूम नहीं था कि उनकी आखिरी मुलाकात होगी. मृतका शिल्पा की नाबालिग छोटी बहन ने बताया कि मंगलवार को उसने अपनी दीदी शिल्पा के मोबाइल पर कॉल किया था, लेकिन फोन रिसीव किसी अभिजीत पाटीदार ने किया और कहा कि 'मार दिया तेरी दीदी को छोटी बहन ने बात करने का प्रयास किया तो वह गाली गलौज करने लगा. जिसके बाद आरोपी ने फोन काट दिया. इसके बाद छोटी बहन ने कई बार कॉल किया, लेकिन दोबारा फोन रिसीव नहीं हुआ. जिसके बाद छोटी बहन ने फोन पर हुई बात परिजनों से बताई और वह कॉल करके धमकी भी दे रहा है. जिसके बाद तिलवारा पुलिस ने शिवानी का मोबाइल जब्त कर लिया है. फिलहाल जबलपुर पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस की एक टीम गुजरात के लिए भी रवाना हुई है.