जबलपुर। शहर की तिलवारा पुलिस ने क्रेशर बस्ती में बम लेकर स्थानीय लोगों को धमकी देकर आतंक मचा रहे एक बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है. बदमाश क्रेशर बस्ती के स्थानीय लोगों को डरा धमका कर क्षेत्र में दहशत कायम करना चाह रहा था. लेकिन इसी बीच पुलिस बदमाश को पकड़ने के लिए पहुंची. बदमाश ने धमकाते हुए पुलिस पर ही बम लेकर हमला करने की कोशिश की. चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को पकड़ने के दौरान पुलिस के दो जवान घायल हो गए.
बम लेकर लोगों को धमकाया : दरअसल, तिलवारा पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र का शातिर बदमाश आरिफ खान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए क्रेशर बस्ती में घूम रहा है. वह कोई बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है. सूचना मिलते ही तिलवारा थाना प्रभारी सरिता बर्मन स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची. उसी समय बदमाश आरिफ भागने लगा. तभी पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ने की कोशिश की. लेकिन उसी समय आरिफ ने अपने पास रखे दो बम बाहर निकाले और पुलिस के ऊपर फेंकने की कोशिश की.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार : पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया और युवक के पास रखे बमों को अपने कब्जे में ले लिया. बदमाश को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे थाने लेकर आई और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. तिलवारा थाना प्रभारी प्रियंका बर्मन ने बताया कि आरिफ खान क्षेत्र का शातिर बदमाश है. उसके खिलाफ जबलपुर के भिभिन्न थानों के इलावा तिलवारा थाने में 12 से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं. वहीं घायल जवानों का मेडिकल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अस्पताल में इलाज कराया गया.