जबलपुर। कलेक्टर भरत यादव ने गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. जहां कलेक्टर ने आरछा और उड़ना मेढ़ी स्थित धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.
कलेक्टर भरत यादव ने धान की तुलाई, परिवहन और भंडारण में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे बारिश में गीली हो चुकी धान को पूरी तरह सुखाने के बाद ही केंद्र पर बेचें, जिससे उनकी गुणवत्ता वाली धान को तत्काल खरीदा जा सके. इसके अलावा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा केंद्र पर लिया गया.
बहरहाल कलेक्टर भरत यादव ने कहा कि जो भी किसान निर्धारित तारीख से अपना धान समय पर नहीं बेच पाता है, तो उस किसान को टोकन दिया जाएगा, जिससे किसान अपना धान बेच पाएंगे.