ETV Bharat / state

जबलपुर में सैन्य लांग प्रूफ रेंज चोरी में अहम खुलासा - Jabalpur LPR theft Disclosure

देश की सेना के लिए बनाए जाने वाले हथियारों की कुछ सामग्री लांग प्रूफ रेंज से चोरी हुई थी. चोरी की इस घटना की रिपोर्ट सूबेदार ने खमरिया थाने में दर्ज कराई. जल्द ही मामले में पुलिस को अहम कामयाबी मिली, खमरिया थाना पुलिस ने कुछ कबाड़ियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से सेना का सामान भी बरामद हुआ.

Jabalpur LPR theft Disclosure
लांग प्रूफ रेंज चोरी में खुलासा
author img

By

Published : May 1, 2021, 9:15 PM IST

जबलपुर। देश की सेना के लिए बनाए जाने वाले हथियारों की कुछ सामग्री लांग प्रूफ रेंज से चोरी हुई थी. चोरी की इस घटना की रिपोर्ट सूबेदार ने खमरिया थाने में दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में चोर की तलाशी की कवायद शुरू की. जल्द ही मामले में पुलिस को अहम कामयाबी मिली, खमरिया थाना पुलिस ने कुछ कबाड़ियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से सेना का सामान भी बरामद हुआ.

यह था घटनाक्रम

दर्शल केंद्रीय सुरक्षा संस्थान के लॉन्ग प्रूफ रेंज एलपीआर से तोप के 3 खोल चोरी हुए थे. खास बात यह है कि चोरों ने एलपीआर के अंदर ही पहले तो खोल से बारूद हटाया और फिर उसे खाली करने के बाद ले उड़े. चोरी हुए तोप के खोल की कीमत करीब 6 लाख रु बताई जा रही है. सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सूबेदार ने चोरी की घटना खमरिया थाने में दर्ज करवाई. लॉन्ग फ्रॉक रेंज में पदस्थ सूबेदार की शिकायत पर खमरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया.
गांव के ग्रामीण और कबाड़ियों पर पुलिस को शक
एएसपी संजय अग्रवाल के मुताबिक जिस स्थान पर सेना का लांग प्रूफ रेंज है उसके पास गांव बसे हुए हैं यहां रहने वाले ग्रामीण और कुछ कबाड़ी सेना के लांग प्रूफ रेंज में घुसकर चोरी को अंजाम दिया करते हैं, अभी तक जो कबाड़ी पुलिस के हाथ लगे हैं उनके पास से कुछ बमों के खोल बरामद हुए हैं और पूछताछ जारी है.
सेना के इन बमों के कलपुर्जे हुए थे चोरी
खमरिया थाना पुलिस को सेना के सूबेदार ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि 125mm टैंकरोधी बमो के खोल अज्ञात चोरों ने चुराए, इस शिकायत पर पुलिस लगातार चोरों की तलाश में जुटी थी, पुलिस का मानना है कि पूछताछ में इन चोरों से इनकी टीम के कई और सदस्यों के खुलासे हो सकते हैं. बहरहाल सैन्य इलाके से चोरी होना सुरक्षा के लिए एक बड़ी चुनौती कहा जा सकता है.

जबलपुर। देश की सेना के लिए बनाए जाने वाले हथियारों की कुछ सामग्री लांग प्रूफ रेंज से चोरी हुई थी. चोरी की इस घटना की रिपोर्ट सूबेदार ने खमरिया थाने में दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में चोर की तलाशी की कवायद शुरू की. जल्द ही मामले में पुलिस को अहम कामयाबी मिली, खमरिया थाना पुलिस ने कुछ कबाड़ियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से सेना का सामान भी बरामद हुआ.

यह था घटनाक्रम

दर्शल केंद्रीय सुरक्षा संस्थान के लॉन्ग प्रूफ रेंज एलपीआर से तोप के 3 खोल चोरी हुए थे. खास बात यह है कि चोरों ने एलपीआर के अंदर ही पहले तो खोल से बारूद हटाया और फिर उसे खाली करने के बाद ले उड़े. चोरी हुए तोप के खोल की कीमत करीब 6 लाख रु बताई जा रही है. सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सूबेदार ने चोरी की घटना खमरिया थाने में दर्ज करवाई. लॉन्ग फ्रॉक रेंज में पदस्थ सूबेदार की शिकायत पर खमरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया.
गांव के ग्रामीण और कबाड़ियों पर पुलिस को शक
एएसपी संजय अग्रवाल के मुताबिक जिस स्थान पर सेना का लांग प्रूफ रेंज है उसके पास गांव बसे हुए हैं यहां रहने वाले ग्रामीण और कुछ कबाड़ी सेना के लांग प्रूफ रेंज में घुसकर चोरी को अंजाम दिया करते हैं, अभी तक जो कबाड़ी पुलिस के हाथ लगे हैं उनके पास से कुछ बमों के खोल बरामद हुए हैं और पूछताछ जारी है.
सेना के इन बमों के कलपुर्जे हुए थे चोरी
खमरिया थाना पुलिस को सेना के सूबेदार ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि 125mm टैंकरोधी बमो के खोल अज्ञात चोरों ने चुराए, इस शिकायत पर पुलिस लगातार चोरों की तलाश में जुटी थी, पुलिस का मानना है कि पूछताछ में इन चोरों से इनकी टीम के कई और सदस्यों के खुलासे हो सकते हैं. बहरहाल सैन्य इलाके से चोरी होना सुरक्षा के लिए एक बड़ी चुनौती कहा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.