ETV Bharat / state

Jabalpur मिलावट के खिलाफ अभियान, दो डेयरी के दूध वाहन से सैंपल लिए, जांच के लिए भेजे - रोजाना 2 लाख लीटर दूध का उत्पादन

संस्कारधानी जबलपुर में में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन पर शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने अधारताल थाना के सामने पुलिस के सहयोग से छह दूध वाहनों को रोककर जांच की तथा. मांटा डेयरी एवं राममिलन अवस्थी डेरी के दूध वाहन से 2 नमूने लिये गये. Campaign against adulteration, samples milk vehicle, Sent for investigation

Campaign against adulteration
मिलावट के खिलाफ अभियान
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 12:10 PM IST

जबलपुर। दूध के दामों में पिछले 5 महीनों में 10 से 15% का इजाफा हो चुका है. ब्रांडेड दूध के दाम की तो बकायदा घोषणा की जाती है लेकिन जबलपुर डेयरी संचालकों की मनमानी हर महीने देखने को मिल रही है. जबलपुर में डेयरी संचालक चुपचाप दूध के दाम बढ़ा देते हैं और लोगों को कानो कान खबर भी नहीं होती है. जब लोग डेयरी में दूध लेने पहुंचते हैं, तब उन्हें मालूम चलता है कि आज दूध के दाम बढ़ गए हैं.

जिले में रोजाना 2 लाख लीटर दूध का उत्पादन : हैरानी की बात यह है कि दूध उत्पादन के मामले में जबलपुर प्रदेश में अव्वल माना जाता है. यहां हर रोज तकरीबन 2 लाख लीटर से अधिक दूध उत्पादन हो रहा है. स्थानीय खपत भी करीब डेढ़ लाख लीटर के करीब है. इसके बावजूद शहर को सबसे महंगा दूध खरीदना पड़ रहा है. इस मामले पर डेयरी संचालक कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

मिलावटी दूध पर कार्रवाई, पिकअप जब्त, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

महंगे दूध से लोग परेशान : आम लोगों का कहना है कि आने वाले दिनों में जबलपुर में दूध 100 रुपए लीटर के करीब भी बिकेगा तो हैरानी नहीं होगी. खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी के अनुसार जांच की कार्रवाई के दौरान मोटरसाइकिल से दूध बेचने वाले विकेताओं से भी दूध के 4 नमूने जांच हेतु लिये गए हैं. इन सभी नमूनों को परीक्षण हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है. Campaign against adulteration, samples milk vehicle, Sent for investigation

जबलपुर। दूध के दामों में पिछले 5 महीनों में 10 से 15% का इजाफा हो चुका है. ब्रांडेड दूध के दाम की तो बकायदा घोषणा की जाती है लेकिन जबलपुर डेयरी संचालकों की मनमानी हर महीने देखने को मिल रही है. जबलपुर में डेयरी संचालक चुपचाप दूध के दाम बढ़ा देते हैं और लोगों को कानो कान खबर भी नहीं होती है. जब लोग डेयरी में दूध लेने पहुंचते हैं, तब उन्हें मालूम चलता है कि आज दूध के दाम बढ़ गए हैं.

जिले में रोजाना 2 लाख लीटर दूध का उत्पादन : हैरानी की बात यह है कि दूध उत्पादन के मामले में जबलपुर प्रदेश में अव्वल माना जाता है. यहां हर रोज तकरीबन 2 लाख लीटर से अधिक दूध उत्पादन हो रहा है. स्थानीय खपत भी करीब डेढ़ लाख लीटर के करीब है. इसके बावजूद शहर को सबसे महंगा दूध खरीदना पड़ रहा है. इस मामले पर डेयरी संचालक कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

मिलावटी दूध पर कार्रवाई, पिकअप जब्त, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

महंगे दूध से लोग परेशान : आम लोगों का कहना है कि आने वाले दिनों में जबलपुर में दूध 100 रुपए लीटर के करीब भी बिकेगा तो हैरानी नहीं होगी. खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी के अनुसार जांच की कार्रवाई के दौरान मोटरसाइकिल से दूध बेचने वाले विकेताओं से भी दूध के 4 नमूने जांच हेतु लिये गए हैं. इन सभी नमूनों को परीक्षण हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है. Campaign against adulteration, samples milk vehicle, Sent for investigation

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.