जबलपुर। मध्यप्रदेश में हो रही बिजली कटौती को लेकर बीजेपी लगातार अपना विरोध जता रही है. वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने जबलपुर में बिजली कटौती पर अनूठा प्रदर्शन करते हुए डाक विभाग से 3 लालटेन पोस्ट किए हैं. अभिलाष पांडे ने यह 3 लालटेन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सीएम कमलनाथ और ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह के नाम पोस्ट की है.
क्या है पूरा मामला
- जबलपुर में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ विरोध जताया.
- बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश में हो रही बिजली कटौती को लेकर विरोध जताया.
- अभिलाष पांडे ने विरोध-प्रदर्शन का अनूठा तरीका अपनाया.
- बीजेपी ने विरोध में डाक विभाग के जरिए 3 लालटेन भेजे हैं.
- बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सीएम कमलनाथ और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह को लालटेन भेजे हैं.
- भाजयुमो ने कांग्रेस पर प्रदेश में अंधकार मचाने का आरोप लगाया है.
- लालटेन में कांग्रेस के तीनों नेताओं की फोटो लगाकार उन्हें पोस्ट किया गया है.
- मध्यप्रदेश में अंधकार फैलाने वाले सीएम को चुनने के लिए राहुल गांधी को लालटेन भेजा गया है.
- वहीं सीएम कमलनाथ पर अंधकार मचाने का आरोप लगाते हुए लालटेन पोस्ट की है.
- हर मोर्चे पर विफल होने के चलते बीजेपी नेताओं ने प्रियव्रत सिंह को लालटेन पोस्ट की है.
- मध्यप्रदेश के 52 जिलों में लालटेन लेकर विरोध जारी रखने की बात कही.