जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में भी लगातार कोरोना संक्रमण का असर देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन खुलने के बाद से जबलपुर में लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, आलम ये है कि महज एक सप्ताह में ही जबलपुर में 150 से ज्यादा मरीज मिले हैं, ऐसे में इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों को जिला प्रशासन होम क्वारेंटाइन करने की तैयारी में जुट गया है. जबलपुर संभाग में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या देखते हुए होम क्वारेंटाइन को बेहतर करने के लिए कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी ने जोर दिया है.
कमिश्नर का कहना है कि वो संदिग्ध व्यक्ति जोकि कोरोना मरीजों के संपर्क में रहता है और आने वाले समय में अगर वो पॉजिटिव हो सकता है तो उन लोगों को होम क्वारेंटाइन करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. जबलपुर जिले में अभी तक करीब 2500 से ज्यादा लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है. अभी तक होम क्वारेंटाइन की व्यवस्था सफल रही है. यही वजह है कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. कमिश्नर ने कहा कि वो व्यक्ति जो शहर के बाहर से आ रहे हैं, उन्हें पूर्णत: होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है. जो मरीज ठीक हो रहे हैं, उन्हें भी 15 दिन होम क्वारेंटाइन होना पड़ता है और उनकी निगरानी भी की जाती है.
जबलपुर में बनाया गया कोरोना कंट्रोल रूम
राज्य सरकार और कमिश्नर के निर्देश पर जबलपुर में कोरोना कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से कोरोना मरीजों की निगरानी की जाती है और जो लोग होम क्वारेंटाइन हैं, उन्हें भी जीपीएस के माध्यम से 24 घंटे देखा जाता है. वो व्यक्ति जो कि संदिग्ध होते हैं या जिनकी रिपोर्ट आने वाले समय में पॉजिटिव आ सकती है, उन्हें भी प्रशासन होम क्वारेंटाइन कर मोबाइल में सार्थक ऐप डाउनलोड करवाता है और कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी रखता है.
14 जुलाई तक कोरोना संबंधी जानकारियां
- जबलपुर में अभी तक कुल 20,080 सैंपल लिए गए
- होम क्वारेंटाइन किए गए व्यक्तियों की संख्या 1065 है
- संस्थागत क्वारेंटाइन किए गए व्यक्तियों की संख्या 2041 है
- कुल सस्पेक्टेड व्यक्तियों की संख्या 1647 है
- कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 597 है
- स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या 418 है
- अभी तक कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 16 है
- कुल कंटेनमेंट क्षेत्र 15 बनाए गए हैं.