जबलपुर। जहां कोरोना वायरस के चलते रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, तो वहीं कुछ ऐसे भी पॉजिटिव मरीज हैं जो इस लड़ाई में जीत हासिल कर अपने घर वापस लौट रहे हैं. इसी कड़ी में जबलपुर शहर से अच्छी शबर सामने आई है, जहां कोरोना पर विजय हासिल करने वाले 10 मरीजों को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जाहिर है कि यह बहुत अच्छी खबर है.
100 के पार पहुंचा संक्रमित मरीजों का आंकड़ा
यह सभी दस मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. इनमें कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटने वाले व्यक्तियों की संख्या 43 हो गई है, जो अच्छी खबर है. हालांकि 7 लोग इस बीमारी के चपेट में आने से मौत हो गई है, तो वहीं कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है. 100 पार हो जाने बाद जिले में प्रशासन लगातार सतर्कता बरत रही है. समझाश देकर लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है, ताकि संक्रमण का खतरा ना बढ़ सकें.