जबलपुर। जबलपुर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित एक होटल में खुलेआम शराब परोसी (Hotel serving wine to customers in jabalpur) जा रही है, शाम होते ही शहर के लोग इस होटल में पहुंचकर जाम छलकाने लगते हैं, खास बात यह है कि इस बड़े होटल में कई महीनों से अवैध शराब परोसी जा रही है और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी और न ही आबकारी विभाग को, रोजाना शाम होते ही इस होटल में शराब परोसने का काम शुरू हो जाता है.
शाम होते ही छलकने लगती है जाम
शाम होते ही होटल में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगती है और रात तक यह होटल पूरी तरह से ग्राहकों से भर जाता है, जहां देर रात तक लोग जाम छलकाते हैं, हर टेबल पर शराब (Hotel serving liquor without permission) रखी रहती है और स्टाफ खाना परोसता है, शहर के बड़े-बड़े लोग इस होटल में आकर शराब पीने के साथ-साथ जायके का भी लुत्फ उठाते हैं.
आबकारी-पुलिस विभाग अनजान?
इस बड़े होटल में कई महीनों से अवैध शराब पिलाई जा रही है, इसकी जानकारी न ही आबकारी विभाग को और न ही पुलिस को, जबकि मुख्य राजमार्ग पर यह होटल संचालित हो रहा है, ऐसे में समझा जा सकता है कि कहीं न कहीं इस होटल को संरक्षण मिला हुआ है, जिसके चलते अवैध रूप से शराब पिलाने का काम यहां चल रहा है.
ग्राहक अपनी शराब लाकर पीते हैं
वहीं होटल मैनेजर का कहना है कि हमारे यहां पर शराब नहीं दी जाती है, लोग अपनी शराब लेकर आते हैं और पीते हैं, जबकि आबकारी विभाग के अधिकारी जीएल मरावी कहते हैं कि होटल के पास शराब पिलाने की अनुमति है या नहीं, देखता हूं. मैं अभी छुट्टी पर हूं, आने पर जानकारी लेकर कार्रवाई करुंगा.