ETV Bharat / state

अब ग्रामीण क्षेत्रों में बनेंगे हाईटेक थाने, रात होने पर वहां रुक सकेंगे ग्रामीण - Bhoomi Poojan of HiTech Police Station

जबलपुर के बरगी विधान सभा क्षेत्र के चरगवां हाईटैक थाने का भूमिपूजन किया गया. इस दौरान विधायक सजंय यादव,जिला एसपी अमित सिंह और पुलिस के अन्य स्टाफ मौजूद रहे.

Bhoomi Poojan of HiTech Police Station
हाईटेक थाने का भूमि पूजन
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 11:24 AM IST

जबलपुर। पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए और उनकी सेवा और बेहतर तरीके से अपग्रेड करने के लिए सरकार और पुलिस के सहयोग से हाईटेक थाने बनाये जा रहे है. इसी कड़ी में जबलपुर बरगी विधानसभा क्षेत्र के चरगवां में हाईटैक थाने का भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सजंय यादव और जिला एसपी अमित सिंह और पुलिस के अन्य स्टाफ ने हाईटैक थाने के लिए भूमि पूजन किया.

हाईटेक थाने का भूमि पूजन

वहीं इस मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक, परियोजना यंत्री, सहायक यंत्री, थाना प्रभारी चरगवां, स्थानीय लोग और थाने में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे. प्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम थाना चरगवां के नये भवन का निर्माण काम करा रहा है. जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति एक करोड 13 लाख 86 हजार रूपये है.

एसपी अमित सिंह ने बताया कि चरगवां में आधुनिक थाने का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें सारी सुविधाएं होंगी. जिम के साथ-साथ अगर कोई दूर इलाके से अपनी शिकायत लेकर आता है और रात होने पर उसे वापस जाने में परेशानी होती है तो इस थाने में रुकने की व्यवस्था से लेके खाने-पीने की भी व्यवस्था की जाएगी.

जबलपुर। पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए और उनकी सेवा और बेहतर तरीके से अपग्रेड करने के लिए सरकार और पुलिस के सहयोग से हाईटेक थाने बनाये जा रहे है. इसी कड़ी में जबलपुर बरगी विधानसभा क्षेत्र के चरगवां में हाईटैक थाने का भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सजंय यादव और जिला एसपी अमित सिंह और पुलिस के अन्य स्टाफ ने हाईटैक थाने के लिए भूमि पूजन किया.

हाईटेक थाने का भूमि पूजन

वहीं इस मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक, परियोजना यंत्री, सहायक यंत्री, थाना प्रभारी चरगवां, स्थानीय लोग और थाने में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे. प्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम थाना चरगवां के नये भवन का निर्माण काम करा रहा है. जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति एक करोड 13 लाख 86 हजार रूपये है.

एसपी अमित सिंह ने बताया कि चरगवां में आधुनिक थाने का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें सारी सुविधाएं होंगी. जिम के साथ-साथ अगर कोई दूर इलाके से अपनी शिकायत लेकर आता है और रात होने पर उसे वापस जाने में परेशानी होती है तो इस थाने में रुकने की व्यवस्था से लेके खाने-पीने की भी व्यवस्था की जाएगी.

Intro:पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए और उनकी सेवा और बेहतर तरीके अपग्रेड करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार और पुलिस के सहयोग से हाईटेक थाने बनाये जा रहे है Body:इसी कड़ी में आज जबलपुर बरगी विधानसभा क्षेत्र के चरगवां में हाईटैक थाने का भूमिपूजन किया गया ,,इस अवशर पर क्षेत्रीय विधायक सजंय यादव और जिला एसपी अमित सिंह और पुलिस के अन्य स्टाफ द्वारा हाईटैक थाने का विधि विधान से भूमि पूजन किया गया,

विधायक बरगी संजय यादव एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में थाना चरगवाॅ के नये भवन का भूमि पूजन किया गया वही इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक बरगी रवि चैहान, परियोजना यंत्री   व्ही.के. तिवारी,  सहायक यंत्री आर.के. हल्दकार,  थाना प्रभारी चरगवाॅ एल.एस. झारिया  एवं स्थानीय जन तथा थाने में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

हाईटैक भूमिपूजन करने के बाद एसपी अमित सिंह ने कहा कि चरगवां में अत्याधुनिक थाने का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें सारी सुविधाएं होंगी जिम के साथ साथ अगर कोई दूर से अपनी शिकायत लेकर आता है ,,,और रात होने पर उसे वापिस होने में परेशानी होती है तो उसकी इस हाईटेक थाने में रुकने की व्यवस्था से लेके खाने पीने की भी व्यवस्था थाने में की गई ,

बाइट--अमित सिंह--एसपी
बाइट--,संजय यादव--विधायक बरगीConclusion:थाने परिसर में होंगी ये सुबिधाये

प्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा  थाना चरगवाॅ के नये भवन का निमार्ण कार्य कराया जा रहा है, जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति 1 करोड 13 लाख 86 हजार रूपये है, जिसमें एस.एच.ओ. ड्यूटी आफिसर, कार्यालय स्टाफ, महिला हैल्प डैस्क, एच.सी.एम. कक्ष, सी.सी.टी.एन.एस. , वायरलैस, महिला एवं पुरूष बंदी गृह, मालखाना, शस्त्रागार इत्यादी कक्ष है।  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.