ETV Bharat / state

ईरानी डेरा केस: मकान हटाए जाने पर हाईकोर्ट का स्टे, 19 जनवरी को अगली सुनवाई - Court adjourned in Iranian Dera case

हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. जिसमें भोपाल के ईरानी डेरा स्थित मकानों को अतिक्रमण बताकर हटाये जाने को चुनौती दी गई है. याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर स्थगन आदेश जारी कर दिया है.

Madhya Pradesh High Court
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 1:57 AM IST

जबलपुर। भोपाल के ईरानी डेरा स्थित मकानों को अतिक्रमण बताकर हटाये जाने को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट जस्टिस अतुल श्रीधरन की एकलपीठ ने कार्रवाई पर स्थगन आदेश जारी कर दिया है. हाईकोर्ट ने इस मामले में अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. याचिका पर अगली सुनवाई 19 जनवरी को निर्धारित की गयी है.

याचिकाकर्ता राजपाल दास, मनोज तथा अन्य पांच की तरफ से दायर की गयी थी, जिसमें कहा गया था कि ईरानी डेरा नाम से पहचानी जाने वाली संजय नगर काॅलोनी में वह सालों से मकान बनाकर रहवास कर रहे हैं. नगर निगम व राजस्व की टीम उनके मकान को अतिक्रमण बताकर तोड़ रही है. सरकारी अभिलेखा में उक्त जमीन प्राईवेट व्यक्ति के नाम पर दर्ज है. इसके बावजूद भी सुनवाई का अवसर दिये बिना उनके मकानों को अतिक्रमण बताकर हटाया जा रहा है. याचिका की सुनवाई के बाद एकलपीठ ने उक्त आदेश जारी किया है. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता अंकित सक्सेना ने पैरवी की.

जबलपुर। भोपाल के ईरानी डेरा स्थित मकानों को अतिक्रमण बताकर हटाये जाने को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट जस्टिस अतुल श्रीधरन की एकलपीठ ने कार्रवाई पर स्थगन आदेश जारी कर दिया है. हाईकोर्ट ने इस मामले में अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. याचिका पर अगली सुनवाई 19 जनवरी को निर्धारित की गयी है.

याचिकाकर्ता राजपाल दास, मनोज तथा अन्य पांच की तरफ से दायर की गयी थी, जिसमें कहा गया था कि ईरानी डेरा नाम से पहचानी जाने वाली संजय नगर काॅलोनी में वह सालों से मकान बनाकर रहवास कर रहे हैं. नगर निगम व राजस्व की टीम उनके मकान को अतिक्रमण बताकर तोड़ रही है. सरकारी अभिलेखा में उक्त जमीन प्राईवेट व्यक्ति के नाम पर दर्ज है. इसके बावजूद भी सुनवाई का अवसर दिये बिना उनके मकानों को अतिक्रमण बताकर हटाया जा रहा है. याचिका की सुनवाई के बाद एकलपीठ ने उक्त आदेश जारी किया है. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता अंकित सक्सेना ने पैरवी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.