जबलपुर। देश भर में कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर को लेकर लोग दहशत में हैं, लेकिन इसी बीच मध्यप्रदेश के जबलपुर से राहत भरी की खबर मिली है. यहां ब्रिटेन से जबलपुर आने वाले यात्रियों में कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण नहीं मिले हैं.
- ब्रिटेन से आई एक महिला संक्रमित, लेकिन खतरे से बाहर
हाल ही में ब्रिटेन से जबलपुर आए एक परिवार की सूचना एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जिला प्रशासन को दी थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे देश से आए सभी लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट करवाया, जिसमें एक 52 वर्षीय महिला संक्रमित निकली, जिसे इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अलग से आईसोलेट किया गया है, फिलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर है और उसमें कोई भी कोविड-19 के नए स्ट्रेन के लक्षण नहीं मिले हैं.
- महिला के बाकी रिश्तेदार कोरोना निगेटिव
ब्रिटेन से जबलपुर लौटे लोगों में से सिर्फ एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने एतिहातन तौर पर ब्रिटेन से जबलपुर लौटे सभी लोगों के सैंपल लिए और जांच के लिए भेजे हैं, जबलपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रत्नेश कुरारिया के मुताबिक दिसंबर माह में ब्रिटेन से लौटे 44 लोगों के पासपोर्ट में जबलपुर का पता दर्ज था, लेकिन 44 में से 27 लोग ही जबलपुर पहुंचे थे, 27 लोगों की जांच के अलावा बाकी लोग दूसरे राज्यों में चले गए हैं, जिसकी जानकारी सरकार को और विभाग को भेज दी गई है.