जबलपुर। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पूर्व विधायक दरबू सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि हीरा सिंह मरकाम को अध्यक्ष राहुल गांधी ने धोखा दिया है. कांग्रेस ने पहले कहा था मंडला की सीट पर यदि हीरा सिंह मरकाम चुनाव में खड़े होते हैं तो कांग्रेस अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी. साथ ही इस बात की घोषणा राहुल गांधी से करवाने को भी कहा गया था.
दरबू सिंह ने बताया कि हीरा सिंह मरकाम की राहुल गांधी से मुलाकात भी हुई थी, इसके लिए उन्हें दिल्ली भी बुलाया गया था. साथ ही साजिश के तहत 8 तारीख में दिल्ली बुलाया गया ताकि दादा मरकाम लोकसभा का फॉर्म न भर सकें और कांग्रेस के प्रत्याशी को फॉर्म भरवा दिया गया. दरबू सिंह का कहना है कि कांग्रेस की साजिश की वजह से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रही है और हम किसी गठबंधन में शामिल नहीं हैं.
दरबू सिंह का आरोप है कि आदिवासियों के नाम पर अभी तक जो राजनीति चल रही है उसमें केबल जीतने वाले आदिवासी नेताओं का भला हुआ है गरीब आदिवासी अभी भी छला जा रहा है. फग्गन सिंह कुलस्ते लगातार मंडला से राजनीति कर रहे हैं और जीतकर आ रहे हैं उनके पास तो बहुत पैसा है, लेकिन उनकी लोकसभा में कई जगह ऐसी हैं जहां लोगों को पीने तक का पानी नहीं मिल रहा है. वहीं जल, जंगल और जमीन की बात को लेकर जनता के बीच में हैं और उन्हें उम्मीद है कि जनता उन्हें समर्थन करेगी. पिछली लोकसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को लगभग 7 लाख वोट मिले थे, हालांकी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.
कमलनाथ हों या फग्गन सिंह कुलस्ते दोनों ही आदिवासी बहुल क्षेत्रों के नेता हैं और यह उदाहरण मात्र है. ऐसे सैकड़ों नेता है जिन्होंने आदिवासियों के नाम पर करोड़ों अरबों रुपया कमाया है, लेकिन गरीब आदिवासी का जीवन स्तर नहीं सुधारा. आदिवासियों की योजनाओं पर भी ध्यान दिया नहीं दिया और न ही उन्हें आगे बढ़ने दिया, ताकि इनकी राजनीति चलती रहे. जिस तरीके से कांग्रेस और बीजेपी ने आदिवासियों को राजनीति का शिकार बनाया है कुछ उसी तरीके से उनकी पार्टी भी राजनीति का शिकार हो गई है.