ETV Bharat / state

Rakshabandhan with army Jabalpur : छात्राओं ने सेना के जवानों के साथ मनाया रक्षाबंधन, कलाई में रक्षासूत्र बंधते ही नम हुईं आंखें

सरहदों पर देश की सेवा में तैनात रहने वाले जांबाजों की सूनी कलाइयों पर जबलपुर की राखियां सजीं. जबलपुर में सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं ने सेना के जवानों को राखियां बांधकर रक्षाबंधन मनाया है. छात्राओं से राखी बंधवाकर घर से दूर रहने वाले सेना के जवानों ने रक्षाबंधन पर्व की खुशियां मनाईं. (Girl students celebrated Rakshabandhan) (Rakshabandhan with army soldiers) (Rakshabandhan with army soldiers Jabalpur)

Rakshabandhan with army soldiers Jabalpur
छात्राओं ने सेना के जवानों के साथ मनाया रक्षाबंधन
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 7:49 PM IST

जबलपुर। सेना के जवानों को राखी बांधने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर प्रबंधन ने अनूठा कार्यक्रम किया. सालों बाद रक्षाबंधन के मौके पर सूनी कलाइयों पर राखी सजने से सेना के जवान उत्साहित हुए. शहर के मालवीय चौक पर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में छात्राओं का उत्साह देखते बन रहा था. कार्यक्रम में छात्राओं ने जवानों को एक-एक कर राखी बांधी और मिठाइयां खिलाईं.

छात्राओं ने सेना के जवानों के साथ मनाया रक्षाबंधन

ऑर्डर लेकर पहुंचा डिलिवरी बॉय, लड़की ने बांध दी राखी, जानिए क्यों

छात्राएं उत्साहित, सैनिक हुए खुश : इस मोके पर जवानों की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जवानों ने कहा कि रक्षाबंधन के इस पावन पर्व में वे अपने परिवार से दूर हैं लेकिन आज के इस कार्यक्रम ने उनकी इस कमी को दूर कर दिया. सेना के जवानों ने कहा कि अब ये नए रिश्ते बन गए हैं. जवानो ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमो के आयोजन से अपने घर से दूर रह रहे सैनिकों का मनोबल बढ़ता है. वहीं, छात्राओं ने कहा कि आज सैनिकों को राखी बांधकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है. साथ ही उन्हें गर्व भी महसूस हो रहा है. (Girl students celebrated Rakshabandhan) (Rakshabandhan with army soldiers) (Rakshabandhan with army soldiers Jabalpur)

जबलपुर। सेना के जवानों को राखी बांधने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर प्रबंधन ने अनूठा कार्यक्रम किया. सालों बाद रक्षाबंधन के मौके पर सूनी कलाइयों पर राखी सजने से सेना के जवान उत्साहित हुए. शहर के मालवीय चौक पर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में छात्राओं का उत्साह देखते बन रहा था. कार्यक्रम में छात्राओं ने जवानों को एक-एक कर राखी बांधी और मिठाइयां खिलाईं.

छात्राओं ने सेना के जवानों के साथ मनाया रक्षाबंधन

ऑर्डर लेकर पहुंचा डिलिवरी बॉय, लड़की ने बांध दी राखी, जानिए क्यों

छात्राएं उत्साहित, सैनिक हुए खुश : इस मोके पर जवानों की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जवानों ने कहा कि रक्षाबंधन के इस पावन पर्व में वे अपने परिवार से दूर हैं लेकिन आज के इस कार्यक्रम ने उनकी इस कमी को दूर कर दिया. सेना के जवानों ने कहा कि अब ये नए रिश्ते बन गए हैं. जवानो ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमो के आयोजन से अपने घर से दूर रह रहे सैनिकों का मनोबल बढ़ता है. वहीं, छात्राओं ने कहा कि आज सैनिकों को राखी बांधकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है. साथ ही उन्हें गर्व भी महसूस हो रहा है. (Girl students celebrated Rakshabandhan) (Rakshabandhan with army soldiers) (Rakshabandhan with army soldiers Jabalpur)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.