जबलपुर। अनंत चतुर्दशी के मौके पर पूरे प्रदेश में गणेश विसर्जन किया गया. इस दौरान जबलपुर के हनुमान ताल, भटोली घाट और तिलवारा घाट में विसर्जन किया गया, विसर्जन के लिए प्रशासन द्वारा प्रदूषण रोकने के लिए कुंड बनाए गए थे. वहीं कुछ लोगों ने नर्मदा नदी में भी गणेश का विसर्जन किया.
घरों में विराजी गई गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हनुमान ताल में किया गया, तो बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन भटौली घाट के कुंड में किया गया. आमतौर पर बड़ी मूर्तियों का विसर्जन नर्मदा में किया जाता है लेकिन नर्मदा का जल स्तर ज्यादा होने के कारण हाईकोर्ट ने आदेश जारी किए थे, जिसके चलते विसर्जन के लिए अलग कुंड तैयार किए गए थे. हालांकि जल स्तर ज्यादा होने की वजह से कुंड में भी नर्मदा का पानी पहुंच गया है, इसलिए गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा.