जबलपुर। नगर निगम जबलपुर के अतिक्रमण दस्ते में पदस्थ एक कर्मचारी को देर रात चार युवकों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल निगमकर्मी को पहले जिला अस्पताल लेकर गए जिसके बाद इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घायल निगमकर्मी का नाम राजू रैकवार बताया जा रहा है.
बदला लेने के लिए किया चाकू से हमला
जानकारी के अनुसार अतिक्रमण दस्ते में पदस्थ राजू रैकवार अपने साथी मोहम्मद साकिर के साथ रेल्वे स्टेशन के पुल नंबर 1 के पास खड़ा हुआ था, तभी चार युवक चंदन, कंधी, मार्शल और श्याम पहुंचे, जिन्होंने राजू पर चाकूओं से हमला कर दिया. एक चाकू राजू के गले में भी लगी है. राजू के साथी मोहम्मद साकिर ने पुलिस को बताया कि चारों ही आरोपी रेल्वे स्टेशन में ठेला लगाते है. बुधवार को अतिक्रमण दस्ता जब रात को कार्रवाई कर रहा था, तभी इन लोगों ने पथराव कर दिया था. जिसकी शिकायत राजू ने सिविल लाइन थाने में की थी. इसी का बदला लेने के लिए चारों ने राजू पर हमला किया है.
आज निगम रहेगा बंद
निगमकर्मी राजू रैकवार के ऊपर हुए हमले की खबर जैसे ही निगमकर्मियों को लगी वो भी देर रात अस्पताल पहुंच गए. तकनीकी कर्मचारी संघ ने हमले के विरोध में आज निगम बंद करने का ऐलान किया है. साथ ही चेतावनी दी है कि जब तक आरोपी पुलिस गिरफ्तार नहीं हो जाते तब तक निगम कर्मचारी काम नहीं करेंगे. बता दें कि अगर निगम कर्मचारी हड़ताल करते है तो नर्मदा गौ कुंभ के हालात बिगड़ सकते है.