ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री ने ईटीवी भारत से की बात, कहा- बदले की राजनीति कर रही बीजेपी सरकार - बदले की राजनीति कर रही बीजेपी सरकार

प्रदेश के पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है और आरोप लगाया है कि वह बदले की राजनीति कर रहे हैं.

lakhan-ghanghoria
लखन घनघोरिया
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 8:58 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना में 51 हजार रूपये की राशि देने से शिवराज सरकार के इनकार के बाद सियासत गरमा गई है. प्रदेश के पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए आरोप लगाया कि वह बदले की राजनीति कर रहे हैं.

पूर्व मंत्री से बातचीत

पूर्व मंत्री ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि शिवराज सिंह पिछली सरकार की जनहितैषी योजनाओं को बंद कर रहे हैं, जिसका खामियाजा उन्हें आने वाले उपचुनाव में भुगतना पड़ेगा, घनघोरिया कुछ आंकड़े पेश करते हुए मंत्रियों पर झूठ फैलाने के आरोप भी लगाए हैं.

घनघोरिया ने दावा किया कि कमलनाथ सरकार के पहले शिवराज सरकार के आखिरी साल में कुल 41 हजार सामूहिक विवाह हुए थे, जबकि कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में 75 हजार 464 शादियां हुई थी, जिसमें 44 हजार 781 शादियों में कमलनाथ सरकार ने 228 करोड़ रूपये की राशि जारी कर दी थी. बाकी के 30 हजार 683 शादियों में भी कमलनाथ सरकार कन्याओं के बैंक खाते में 156 करोड़ का भुगतान करने की तैयारी में थी, लेकिन इससे पहले सरकार गिरा दी गई.

पूर्व मंत्री ने कहा कि शिवराज सरकार को या तो आंकड़ों की जानकारी नहीं है या वह जानबूझकर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की जरूरत कम बता कर इसमें 51 हजार रूपये देने की योजना बंद कर रहे हैं. घनघोरिया का कहना है कि ऐसा करना गरीबों के साथ अन्याय होगा. लिहाजा मुख्यमंत्री अगर वाकई सेवाभाव रखते हैं तो कमलनाथ सरकार की जन हितैषी योजनाओं को बंद न करें.

जबलपुर। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना में 51 हजार रूपये की राशि देने से शिवराज सरकार के इनकार के बाद सियासत गरमा गई है. प्रदेश के पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए आरोप लगाया कि वह बदले की राजनीति कर रहे हैं.

पूर्व मंत्री से बातचीत

पूर्व मंत्री ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि शिवराज सिंह पिछली सरकार की जनहितैषी योजनाओं को बंद कर रहे हैं, जिसका खामियाजा उन्हें आने वाले उपचुनाव में भुगतना पड़ेगा, घनघोरिया कुछ आंकड़े पेश करते हुए मंत्रियों पर झूठ फैलाने के आरोप भी लगाए हैं.

घनघोरिया ने दावा किया कि कमलनाथ सरकार के पहले शिवराज सरकार के आखिरी साल में कुल 41 हजार सामूहिक विवाह हुए थे, जबकि कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में 75 हजार 464 शादियां हुई थी, जिसमें 44 हजार 781 शादियों में कमलनाथ सरकार ने 228 करोड़ रूपये की राशि जारी कर दी थी. बाकी के 30 हजार 683 शादियों में भी कमलनाथ सरकार कन्याओं के बैंक खाते में 156 करोड़ का भुगतान करने की तैयारी में थी, लेकिन इससे पहले सरकार गिरा दी गई.

पूर्व मंत्री ने कहा कि शिवराज सरकार को या तो आंकड़ों की जानकारी नहीं है या वह जानबूझकर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की जरूरत कम बता कर इसमें 51 हजार रूपये देने की योजना बंद कर रहे हैं. घनघोरिया का कहना है कि ऐसा करना गरीबों के साथ अन्याय होगा. लिहाजा मुख्यमंत्री अगर वाकई सेवाभाव रखते हैं तो कमलनाथ सरकार की जन हितैषी योजनाओं को बंद न करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.