जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले और उससे हो रही मौतों को लेकर कांग्रेस ने असंतोष जताया है. कांग्रेस कमेटी व पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने संभागीय कार्यालय में कमिश्नर महेशचन्द्र चौधरी को ज्ञापन देकर कोरोना रोकथाम में बरती जा रही प्रशासनिक लापरवाही पर राज्य सरकार से सवाल किया है.
पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि एक तरफ शहर में कोरोना का बढ़ता प्रकोप, तो दूसरी तरफ निजी अस्पतालों की मनमानी के मामसे तेजी से सामने आ रहे हैं. इसके बाद भी सरकार उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बच रही है.
पूर्व मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में पहले से आर्थिक संकट से जूझ रही शहर की जनता दोहरी मार का सामना कर रही है. साथ ही सरकारी अस्पतालों की बिगड़ती व्यवस्था को देखते हुए आम नागरिक इलाज कराने निजी अस्पताल जाने की अगर सोचता है या इलाज कराने अस्पताल में भर्ती हो जाता है, लेकिन वहां कोरोना बीमारी के नाम पर भी निजी अस्पताल अनापसनाप वसूली कर रहे हैं. इसके बाद भी प्रशासन ऐसे निजी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई से बच रहा है.
सीएम शिवराज पर साधा निशाना
पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री घोषणा करते हैं कि कोई भी निजी अस्पताल कोरोना इलाज का 40% लेगा, लेकिन निजी अस्पताल न्यायालय की अवेहलना करते हुए लाखों रुपये लोगों से लूट रहे हैं. जिसे कांग्रेस कभी बर्दास्त नहीं करेगी और शहर की जनता को लूटने नहीं देगी. वहीं पूर्व मंत्री ने संभागीय कमिशनर से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही है.