जबलपुर। शाहपुरा ब्लॉक के मनकेडी स्थित गेंहू खरीदी केंद्र में बनाए गए सायलो कैंप के खेत में किसान द्वारा लगाई गई पराली की आग ने भयानक रूप ले लिया है.आग इनती फैल गई की वहां अफरा-तफरी मच गई. आगजनी की खबर पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग खेत की पराली में लगाई गई
इस आगजनी में गनीमत यह रही की साइलो कैंप में रखा लाखों क्विंटल गेहूं जलने से बच गए. घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों ने जांच में पाया कि यह आग खेत की पराली में लगाई गई और धीरे-धीरे यह सायलो कैंप के पास तक आ पहुंची. इस मामले में पुलिस ने किसान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
फूड इंस्पेक्टर सिद्धार्थ रॉय ने बताया कि 28 सौ क्विंटल का एक साइलो कैप है, जहां करीब 70 साइलो कैप बनाए गए हैं, जिनमें आग की लपटों के कारण दो तीन साइलो कैप के बेग झुलस गए हैं, जिनमें रखा गेंहू सुरक्षित है.
किसान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे नायाब तहसीलदार गौरव पांडे ने कहा है कि इस आगजनी में फिलहाल कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं आग लगाने वाले किसान के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.