जबलपुर। यौन शोषण के आरोपों से घिरे नानाजी देशमुख पशु विज्ञान चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रयाग दत्त जुयाल की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. जबलपुर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने कुलपति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है.
पीड़िता का आरोप है कि वह अपने डॉगी के इलाज के लिए यूनिवर्सिटी पहुंची थी, जहां उसकी मुलाकात कुलपति पीडी जुयाल से हुई. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कुलपति ने नौकरी देने का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया. युवती का आरोप है कि कुलपति पीडी जुयाल ने रीवा में भी उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती का आरोप है कि उसने मामले की महिला थाने समेत कई जगह शिकायत की लेकिन किसी ने कार्रवाी नहीं की.
पीड़िता ने जबलपुर जिला अदालत में मामला दायर किया. कोर्ट ने कुलपति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. जिला कोर्ट के फैसले के खिलाफ कुलपति ने हाईकोर्ट से स्टे ले लिया था, लेकिन हाईकोर्ट से मिला स्टे बीते दिनों सप्ताह हो गया. स्टे हटते ही पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कुलपति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.