ETV Bharat / state

किसानों के लिए खुशखबरीः नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय में कृषक प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण कल, कई मंत्री होंगे शामिल

नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय में गुरुवार को कृषक प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण होगा. होनेवाले कार्यक्रम की तैयारियों का कुलपति डॉ. एसपी तिवारी ने बुधवार को जायजा लिया.

Nanaji Deshmukh University
कृषक प्रशिक्षण केंद्र का होगा लोकार्पण
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 11:00 PM IST

जबलपुर। नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय में 24 फरवरी को कृषक प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण हो रहा है, जिसमें पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेम सिंह पटेल कृषक प्रशिक्षण केन्द्र का लोकार्पण एवं पशुपालक संगोष्ठी का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव अध्यक्षता करेंगे.साथ ही कृषि मंत्री कमल पटेल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा पशुपालन विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसपी तिवारी ने तैयारियों का जायजा लिया.

जानवरों के लिए कृत्रिम पैर बनाने वाला पहला राज्य बना MP, सरकार ने स्वीकृत किया बजट

कृषक प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण
गुरुवार को नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय में कृषक प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण होगा. होने वाले कार्यक्रम को लेकर नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसपी तिवारी ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. उन्हें बताया कि कार्यक्रम में कई तमाम हस्तियां उपस्थित रहेंगी. इसके अलावा प्रदेश भर के किसानों को भी बुलाया गया है. कुलपति ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से एक संगोष्ठी की जाएगी, जिसमें कुछ वैज्ञानिक भी शामिल होंगे. इसके अलावा करीब 100 किसान प्रदेश भर से इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे.

(Farmers Training Center) (Nanaji Deshmukh University)

जबलपुर। नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय में 24 फरवरी को कृषक प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण हो रहा है, जिसमें पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेम सिंह पटेल कृषक प्रशिक्षण केन्द्र का लोकार्पण एवं पशुपालक संगोष्ठी का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव अध्यक्षता करेंगे.साथ ही कृषि मंत्री कमल पटेल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा पशुपालन विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसपी तिवारी ने तैयारियों का जायजा लिया.

जानवरों के लिए कृत्रिम पैर बनाने वाला पहला राज्य बना MP, सरकार ने स्वीकृत किया बजट

कृषक प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण
गुरुवार को नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय में कृषक प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण होगा. होने वाले कार्यक्रम को लेकर नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसपी तिवारी ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. उन्हें बताया कि कार्यक्रम में कई तमाम हस्तियां उपस्थित रहेंगी. इसके अलावा प्रदेश भर के किसानों को भी बुलाया गया है. कुलपति ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से एक संगोष्ठी की जाएगी, जिसमें कुछ वैज्ञानिक भी शामिल होंगे. इसके अलावा करीब 100 किसान प्रदेश भर से इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे.

(Farmers Training Center) (Nanaji Deshmukh University)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.